डीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 कांनटेन्टमेन्ट एप का किया शुभारम्भ
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 April, 2020 19:15
- 1989

PRAKASH PRABHAW NEWS
डीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 कांनटेन्टमेन्ट एप का किया शुभारम्भ
प्रशासन आपदा प्रबंधन के लिए एप है उपयोगी : शुभ्रा
रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार में देर सायं कोविड-19 कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जनपद में सुलभ व सहज सूचना एकत्र करने एवं प्रशासन स्तर पर परस्पर जानकारी साझा करने के उद्देश्य से आईएएस परीक्षा टापर रही शुभ्रा सक्सेना द्वारा स्वयं तैयार किया गया कोविड-19 कांनटेन्टमेन्ट एप का शुभारम्भ प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। उन्होंने कहा कि इस एप से जिला प्रशासन हेल्थ व पुलिस आदि विभागों को जानकारिया आसानी के साथ प्राप्त हो सकेगी। जिससे किसी को भी पेपर वर्क में अनावश्यक कार्य से बचत होगी तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए माईक्रो प्लान के अनुरूप कार्य करने में मद्द प्राप्त होगी। कोरोना की रोकथाम के लिए नई पहल, डिजाइन एप के माध्यम से किया जायेगा। एप के माध्यम से कोरोना वायरस की चैन तोड़ने मे मद्द मिलेगी साथ ही चल रहे सर्वे कार्य, हॉडस्पॉट व उसके इद-गिद चल रहे हाउसहोल्ड सर्वे का पूरा डेटा एप पर उपलब्ध रहेगा। इस संकट की घड़ी में जनपद को एप के माध्यम से एतिहासिक पहचान दिलाने का कार्य किया गया है। उन्हांने बताया कि यह एप प्रशासन आपदा प्रबंधन के लिए है जिसमें हेल्थ, प्रशासन व पुलिस विभागों को भी जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के माध्यम से व्यक्ति अपने-अपने घरों में रहे उन्होंने मीडिया से भी कहा है कि अनावश्यक न घुमे अति आवश्यक खबरों पर ही फोक्स करें उन्होंने कहा कि कोरंटाइन में रखे गये लोगों का किसी भी दशा में नाम, फोटो, फिल्म आदि लेने का प्रयास न करें न ही किसी पर अनावश्यक दबाव डालें। कोरोना वायरस से सम्बन्धित जानकारियां जिला सूचना कार्यालय की मेल, एडीएम प्रशासन सीएमओं आदि के माध्यम से दी जायेगी।इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, एडी सूचना प्रमोद कुमार, सीओ सीटी गोपीनाथ सोनी, सीएमएस डा0 एन0के0 श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में मीडिया बन्धु उपस्थित थे।
Comments