डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला समिति की हुई बैठक
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 November, 2023 15:40
- 519

पीपीएन न्यूज
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला समिति की हुई बैठक
कौशाम्बी। डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में उज्जवला समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को शासन की मंशा के अनुरूप निःशुल्क सिलेण्डर उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद के प्रधानमंत्री उज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल प्रदान किए जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर 2023 तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक लाभार्थियों को पूर्णतया निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल का वितरण कराया जायेंगा। जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 1.72 लाख परिवारों को इस योजना के तहत आच्छादित किया जायेंगा। इनमें से प्रथम चरण में आधार प्रमाणित 76047 लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया जायेंगा। उसके पश्चात जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जायेगें, उसी क्रम में उन्हें इस योजनान्तर्गत आच्छादित करते हुए निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण किया जायेंगा। इसके लिए ऑयल कम्पनियों द्वारा अभियान चलाकर आधार प्रमाणन कराया जायेंगा। सर्वप्रथम लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 किग्रा का सिलेण्डर रिफिल प्राप्त करेंगा, जिसके 03 से 04 दिन के पश्चात योजनान्तर्गत दिये जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कम्पनियों द्वारा अन्तरित की जायेंगी। जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणन नहीं हुआ है, उनका आधार प्रमाणन ऑयल कम्पनियों के माध्यम से अभियान चलाकर सुनिश्चित कराया जायेंगा, लाभार्थी स्वयं भी बैंक जाकर अपना आधार प्रमाणन करा सकता है।
जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारक सम्बन्धित गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर यह पता कर लें कि उनका आधार प्रमाणन हुआ है अथवा नहीं। यदि उनका आधार प्रमाणन नहीं हुआ है तो गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर आधार प्रमाणन करा लें, ताकि इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकें मुख्यमंत्री द्वारा उज्जवला लाभार्थियों को निःशुल्क रिफिल उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 10 नवम्बर को किया जायेंगा, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क रिफिल उपलब्ध कराया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी, सभी उप जिलाधिकारीगण, गैस कम्पनियों के सेल्स ऑफिसर एवं समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।
Comments