डीएम एवं एसपी ने क्वारन्टीन सेंटर एवं होम क्वारन्टीन में रह रहे लोगो का किया निरीक्षण
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 May, 2020 10:17
- 2553

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। मई 18, 2020
रिपोर्ट- मुकेश कुमार, कौशाम्बी
डीएम एवं एसपी ने क्वारन्टीन सेंटर एवं होम क्वारन्टीन में रह रहे लोगो का किया निरीक्षण
कौशाम्बी। कौशाम्बी डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं एसपी अभिनंदन सिंह मंझनपुर के भलेखा गांव एवं प्राथमिक विद्यालय भलेखा में पहुंचकर क्वॉरेंटाइन तथा होम क्वारन्टीन में रह रहे लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त किये। और लोगो का हालचाल लिए। डीएम ने संबंधित ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहे कि प्राथमिक विद्यालय में क्वारन्टीन किए गए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के बाद यदि उनमें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या ना पाई जाए तो ऐसे लोगों को भी होम क्वारन्टीन कराते हुए उनको होम क्वारन्टीन हेतु बताए गए दिशा-निर्देशों के बारे में बताते हुए उनका पालन सुनिश्चित करने के लिए बता दिया जाए। कौशाम्बी डीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर तथा होम सेंटर में रह रहे लोगों पर सतत निगरानी रखने के साथ-साथ उन लोगों से बातचीत करके यह जानकारी प्राप्त कर ली जाए की ऐसे लोग किस कार्य में दक्ष है उसकी सूची बना ली जाए जिससे कि आगे उनको उनकी कार्य कुशलता या कार्य की दक्षता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
डीएम ने होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों से बातचीत कर उनको होम क्वॉरेंटाइन के नियमों एवं निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा होम क्वारन्टीन के नियमों एवं निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि होम क्वारन्टीन में 21 दिन तक आप सभी घर में अलग रहेंगे तथा अन्य लोगों से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें । मास्क एवं गमछा से लगातार अपने मुंह व नाक को ढके रखें । समय-समय पर दिन में कई बार साबुन से हाथ भी धोते रहें।
Comments