भूमि विवाद में दबंग प्रधान ने खेला खूनी खेल, एक ही परिवार के आधा दर्जन घायल

भूमि विवाद में दबंग प्रधान ने खेला खूनी खेल, एक ही परिवार के आधा दर्जन घायल

crime news, apardh samachar

आजमगढ़

भूमि विवाद में दबंग प्रधान ने खेला खूनी खेल, एक ही परिवार के आधा दर्जन घायल

आजमगढ़ जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अब ताजा मामला प्रधान व उसके समर्थकों द्वारा एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर अधमार करने का है। प्रधान और उसके समर्थकों ने परिवार पर इसलिए हमला कर दिया कि उन्होंने आबादी में बनवाए जा रहे भवन का निर्माण रोकने से मना कर दिया था। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस दबंगों के दबाव में है। जबकि दबंग लगातार धमकी दे रहे हैं। 

अहरौला थाना क्षेत्र के हांसापुर कला गांव निवासी राजेंद्र यादव अपनी आबादी की भूमि में भवन का निर्माण करा रहा था। जबकि गांव की प्रधान मूर्ति देवी घर के सामने से खड़जा बनवाना चाहती थी। इस इस संबंध में राजेंद्र ने एसडीएम से शिकायत की थी। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश पुलिस को दिया था। इसी बीच शनिवार को प्रधान मूर्ति देवी का पति फूलचंद अपने साथियों के साथ पहुंचा और खड़ंजे का निर्माण कराने लगा।

राजेंद्र के परिवार के लोगों ने विरोध किया कि जब तक एसडीएम कोई निर्देश नहीं देते निर्माण नहीं होगा। प्रधान पति ने राजेंद्र के घर का भी निर्माण रोकवा दिया और साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले में राजकुमारी 50 पत्नी राजेंद्र यादव, शिवजन्म यादव 25 पुत्र राजेंद्र यादव, संध्या यादव 25 पुत्री राजेंद्र यादव गंभीररूप से घायल हो गयी। बेहोशी की हालत में उन्हें जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि , रामजनम 14 पुत्र राजेंद्र, कृष्णा 20 पुत्र राजेंद्र यादव, अर्चना यादव 16 पुत्री राजेंद्र यादव, रूपम यादव 20 पत्नी शिवजन्म यादव, कार्तिक 2 पुत्र शिवजन्म को मामूली चोटे आयीं प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें घर भेज दिया गया है। 

पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में प्रधान पति फूलचंद यादव उसके पुत्र अखिलेश, राकेश, हरिकेश, रोहित यादव पुत्र केदार यादव, अंकित, अमित पुत्रगण अशोक, सुबेदार पुत्र रामचंदर उसके पुत्र अंगद, पवन सहित 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

सभी आरोपी फरार बताये जा रहे है। जबकि पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपियों को पुलिस संरक्षण दे रही है। वे घर पर मौजूद हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही। आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष अहरौला का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *