डी जी पी मुकुल गोयल की नियुक्ति को इलाहबाद हाईकोर्ट मे चुनौती।
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 August, 2021 13:32
- 2107

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट :ज़मन अब्बास
दिनांक :06/07/2021
उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल की नियुक्ति को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ता अविनाश प्रकाश पाठक की ओर से उनकी नियुक्ति के खिलाफ लगाई गयी याचिका मे आरोप लगाया गया है कि मुकुल गोयल पर 2005 मे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती मे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिस से संबंधित केस भी लखनऊ में दर्ज हुआ था। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से जांच के आदेश भी दिए गये थे।
इलाहबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि वर्तमान पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल पर वर्ष 2005 में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप थे और उनके विरुद्ध लखनऊ में अभियोग भी दर्ज हुआ था, जिसकी जांच भ्रष्टाचार निवारण विभाग के पास थी।
इस आधार पर उनकी नियुक्ति अवैधानिक है। याचिका कर्ता का कहना था कि याची ने उक्त मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रेषित की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही सूचित किया गया। इस कारण मजबूर होकर याची को जनहित याचिका दाखिल करना पड़ा।
Comments