घरेलू कलह से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 July, 2020 10:44
- 1854

crime news, apradh samachar
praksah prabhaw news
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
घरेलू कलह से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घुइसरनाथ के पुल से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर परिवार वालों को कह गया अलविदा। ग्राम सभा सांगीपुर थाना घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने मौत को लगाया गले। युवक नदी में कूदने के बाद बड़ी मशक्कत के बाद 24 घण्टे बीत जाने के बाद गोताखोरों की मदद से शव को तलाश कर लिया कब्जे में।
युवक सांगीपुर ग्राम सभा के राजकुमार गुप्ता 25 वर्ष पुत्र बंसीलाल गुप्ता किसी काम से घुइसरनाथ गया था। और वह अपनी गाड़ी पुल पर खड़ी करके पुल से नदी में छलांग लगा दी।जब तक लोग जान पाते वह नदी की तेज धारा में समा गया।युवक के कूदने के बाद पुल पर जुटी भीड़ ने सूचना सांगीपुर पुलिस को दी।मौके पर पहुचे प्रभारी सांगीपुर सतीश कुमार ने शाम को ही शव खोजवाने का प्रयास किया लेकिन देर रात अधिक अंधेरा होने के कारण शव को तलाश करने में असफल रहे।
सुबह फिर से लालगंज कोतवाली प्रभारी राकेशभारती सहित क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुँचे और शव को स्थानी गोताखोर की मदद से और कड़ी मेहनत के बाद 24 घंटे बीत जाने के बाद शव को तलाशा गय । परिजनों का कहना है कि सिर्फ मामूली कहासुनी के कारण ही आक्रोशित हो घर से निकला था। लेकिन ऐसी घटना हो जाएगी परिवार वालों को इसकी भनक भी नहीं थी। सोचने वाली बात है कि घुइसरनाथ धाम पर बना पुल आए दिन लोग पुल कूदकर आत्महत्या कर लेते हैं।स्थानीय लोगों का मानना है कि यह घुइसरनाथ धाम का पुल सुसाइड अंडा बनता चला जा रहा है। ऐसे में लोगों ने क्षेत्रीय विधायक से पुल के बगल बैरिकेडिंग कराने की मांग की है। जो आए दिन घटनाएं होती रहती हैं उस पर अंकुश लगाया जा सके।
Comments