मुरादाबाद में बदमाशो से मुठभेड़ में हिस्ट्री शीटर सहित तीन गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 April, 2020 18:53
- 1737

Prakash prabhaw news
लोकेशन मुरादाबाद
रिपोर्ट। आलम वारसी
मुरादाबाद में बदमाशो से मुठभेड़ में हिस्ट्री शीटर सहित तीन गिरफ्तार
मुरादाबाद की थाना डिलारी पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई पौने दो लाख रुपये की नगदी सहित असलहे भी बरामद किए है।
कोरोना वायरस के चलते पूरा देश पुछले 14 दिनों से लोक डाउन पर है, लेकिन उसके बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है, जिसकी तस्वीर थाना डिलारी की जलालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में देर रात उस समय सामने आई जब चैकिंग कर रही क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस को देख कर तीन बाइक सवार पीछे मुड़ कर भागने लगे, पुलिस टीम ने उन्हें रुकने के लिए ललकारा तो उन्होंने पुलिस पर फायर करने शरू कर दिए, काफी देर चली इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई, इस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात उदय शंकर ने मीडिया के सामने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बिलारी क्षेत्र का हिस्ट्री शीटर बबुआ और गणेश है , बबुआ पर तीन दर्जन से अधिक गम्भीर मुकदमे दर्ज है, जबकि गणेश के ऊपर भी डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है, वही इनके साथ पकड़े गए नेकपाल कि क्राइम हिस्ट्री चैक की जा रही है, इन्होंने इनके गैंग ने पिछले दो महीनों में ही कई बड़ी लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया था, पुलिस ने इनके पास से पौने दो लाख रुपये की नगदी सहित और समान भी बरामद किया है।
Comments