राभा ग्रामसभा का मजरा सैदापुर में हुए मर्डर के मामले को लेकर आरोपियों के साथ हुई पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम की मुठभेड़
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 May, 2020 21:59
- 2804

Prakash prabhaw news
हरदोई ,पिहानी
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
राभा ग्रामसभा का मजरा सैदापुर में हुए मर्डर के मामले को लेकर आरोपियों के साथ हुई पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम की मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली
राभा ग्रामसभा का मजरा सैदापुर में हुए मर्डर के मामले को लेकर आरोपियों के साथ हुई पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम की मुठभेड़ मामले में पाये गये 08 आरोपितों में से जयप्रकाश के दाहिने पैर में लगी गोली दूसरा आरोपित प्रेमराज भी गिरफ्तार। ग्राम दत्योनापुर से नारिखेड़ा के बीच आरोपितों की तलाश करते समय पुलिस और अपराधियों के बीच लगी गोली। जयप्रकाश के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए शेष 06 अपराधियो की तलाश जारी घायल जयप्रकाश को पिहानी सीएचसी से जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया गया आज सुबह करीब 10 बजे आठ लोगो ने सैदापुर में मेधनाद के घर मे घुसकर उसे गोली मार दी थी जब मेघनाथ को सीएचसी पिहानी लाने के बाद उसकी मौत हो गई थी
Comments