चाचा पर मासूम भतीजे की हत्या का आरोप जमीनी विवाद बताया जा रहा है हत्या की वजह आरोपी गिरफ्तार ।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 April, 2020 17:11
- 1647

Prakash prabhaw news
चाचा पर मासूम भतीजे की हत्या का आरोप जमीनी विवाद बताया जा रहा है हत्या की वजह आरोपी गिरफ्तार ।
यूपी के बहराइच जिले के थाना कैसर गंज के क्षेत्र के बिराहिम पुर बेल्हौरा मे एक चाचा ने अपनी 8 वर्षीय मासूम भतीजे की गला दबा कर हत्या कर दी। इस वारदात के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है, ग्रामीणों ने खुद पुलिस को फोन पर इस घटना की सूचना दी इसके बाद मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और घटना की जानकारी मृतक के पिता से ली , पिता ने इस घटना की पूरी कहानी पुलिस को बताई इस दौरान मृतक की माँ का रो रो कर बुरा हाल हो गया वो अपने अपने बेटे की लाश देख कर तेज तेज रोती नजर आई ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक राज कल रात अपने घर के बाहर एक चारपाई पर सोया था , मृतक के पिता जितम की माने तो कल देर रात उनके भाई साहेब दीन से उनकी लड़ाई हुई थी वो गिट्टी रखने को लेकर और उसके बाद मेरा बेटा चारपाई पर सो गया था सुबह जब मैं उसे उठाने गए तो उसकी मौत हो चुकी थी। आरोप है के इसके रात चाचा साहेबदीन ने राज की गला दबा कर हत्या कर दी परिजनों ने बताया कि राज के पिता जीतम और चाचा साहेबदीन का जमीन का विवाद चल रहा था। इस घटना में परिजनों की शिकायत पर आरोपी साहेब दीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस घटना के बारे में पूछ तांछ की जा रही है ।
खबर-अबू शहमा
Comments