कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुरू की गई हेल्पलाइन, 24 घण्टे डॉक्टर और विशेषज्ञ से ले सकते है जानकारी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 April, 2020 11:03
- 1805

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-विक्रम
कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुरू की गई हेल्पलाइन, 24 घण्टे डॉक्टर और विशेषज्ञ से ले सकते है जानकारी
ग्रेटर नोएडा स्थित गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जिम्स) ने कोविड-19 से जुड़ी जानकारियाँ साझा करने और लोगो के दिमागो में चल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक हेल्प लाइन शुरू की है। 24x7 चलने वाले इस हेल्प लाइन पर कॉल कर जानकारी ले सकते है। इसका मोबाइल नंबर 9667993869 है और लैंड्लाइन नंबर 0120-2341104 है।
जिम्स के निदेशक डॉ (रिटायर्ड) बिग्रेडियर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कोरोना के पेसेंट की देखभाल के मामले में यह संस्थान अग्रणीय रहा है।नोएडा में पहला मामला दर्ज होने के बाद से की संस्थान कोविड-19 संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहा है। संस्थान में अब तक 26 कोविड-19 वायरस से संक्रमित रोगियों को भर्ती किया गया है जिनमें से 13 रोगियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। कोविड-19 के रोगियों के सफल इलाज और इस बीमारी से लडने की प्रेरणा के लिए संस्थान लगातार कार्य कर रहा है। उन्होने बताया की जिम्स संस्थान ने "DOCTOR SPEAKS: GIMS CORONA HELPLINE" नाम से एक हेल्प लाइन शुरू की है, जो चैबीसों घंटे (24X7) काम करेगी।जिसका मोबाइल नंबर 9667993869 है और लैंड्लाइन नंबर 0120-2341104 है। जिस पर लोग 24 घण्टे कॉल करके जानकारी ले सकते है।
डॉ गुप्ता ने बताया की जिम्स के अनुभवी डॉक्टरों और वरिष्ठ संकाय सदस्यों द्वारा मूल रूप से हेल्पलाइन को संचालित किया जाएगा और सामान्य जनमानस के मन में कोरोना बीमारी को लेकर उठे सभी प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी शंकाओं का निवारण करेगा और जरूरतमंद नागरिकों को उचित स लाह देगा।जनता ईमेल के माध्यम से अपने प्रश्न पोस्ट कर सकती है जिसका जवाब विशेषज्ञ टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर वापस मेल पर दिया जाएगा।
Comments