कोविड-19 का वैक्सीन लगवाने में सीएससी जतुआ टप्पा के कर्मचारी रहे अव्वल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 January, 2021 20:07
- 1917

PPN NEWS
कोविड-19 का वैक्सीन लगवाने में सीएससी जतुआ टप्पा के कर्मचारी रहे अव्वल
सतांव (रायबरेली) : 28 जनवरी, सतांव ब्लाक मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा में कोविड-19 वैक्सीन की शुरुआत आज से कर दी गई है जिसमें से हमें 170 डोज वैक्सीन प्राप्त हुई है।
प्रभारी ने बताया कि लोगों में कोविड-19 वैक्सीन लगने से कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा गया है तो वही किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई तथा पुलिस बल की मौजूदगी में कोविड-19 वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया। बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा में 28 जनवरी को सुबह 10 बजे से कोविड-19 वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया।
प्रभारी डाॅ बृजेश कुमार, डॉक्टर जयप्रकाश वर्मा डॉक्टर रचना कटिहार डॉक्टर इरम निशामुद्दीन खान, डॉक्टर आकांक्षा, डॉक्टर रतनलाल कोविड-19 वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया तो वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा के चिकित्सक व समस्त स्टाफ को कोविड-19 की वैक्सीन पोर्टल द्वारा जारी लिस्ट द्वारा लगाई गई तो वही कोविड-19 वैक्सीन लगाते समय सीएचसी जतुआ टप्पा पहुंचे गुरबक्श गंज की थाना अध्यक्ष संतोष कुमारी ने भी गहनता से जांच पड़ताल की तो वहां पर चाक-चौबंद चुस्त-दुरुस्त पाई।
प्रभारी डॉ बृजेश कुमार ने बताया कि आज 104 कर्मचारियों को वैक्सीनेशन होना है, जोकि लिस्ट हमे पोर्टल से जारी हुई है अभी 4 बजे तक 83 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है हमें बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि किसी भी कर्मचारी को अभी तक किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई इसकी वजह से सारे कर्मचारी खुशी खुशी वैक्सीनेशन लगवा रहे हैं ।
अन्य कर्मचारियों से संवाददाता ने जब बात किया तो उन्होंने भी बताया टीका लगवा कर अपने आपको काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है मैं सभी से अपील करता हूं कोविड-19 का टीकाकरण अवश्य करवाएं।
इस मौके पर अधीक्षक डॉ डॉक्टर बृजेश कुमार, डॉक्टर जयप्रकाश वर्मा, डॉक्टर रचना कटिहार, डॉक्टर ईरम निशामुद्दीन खान, डॉक्टर आकांक्षा, डॉक्टर रतनलाल, अविनाश सिंह (एलटी), अजय सिंह, निर्मला यादव (ए एन एम), छोटेलाल यादव (बीपीएम), सुनील गुप्ता (बीसीपीएम), आतिब खान, विनोद यादव (ऑपरेटर), अनिरुद्ध सिंह, कांति अन्य स्टाफ के साथ पुलिस टीम में भूपेंद्र सिंह दिनेश बहादुर सिंह अमरनाथ यादव निक्की मौके पर मौजूद थे।
Comments