जिला कारागार में 61 बंदी कोरोना पॉजिटिव
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 August, 2020 21:59
- 3248

Prakash Prabhaw News
कानपुर।
ब्यूरो सुरेंद्र शुक्ला
जिला कारागार में 61 बंदी कोरोना पॉजिटिव।
उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन वैश्विक महामारी कोरोना बढ़ती ही जा रही है आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब कानपुर के जिला कारागार में 61 बंदी पॉजिटिव पाए गए।
एक साथ 61बन्दी पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया। बंदियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जेल में ही एल one हॉस्पिटल का वार्ड बनाकर सीएमओ ने मेडिकल की टीमें बनाई है। येे मेडिकल की टीम जेल में ही सबका इलाज करेगी।
इन 61 बंधुओं को कोरोना पॉजिटिव देखते ही जेल के अंदर 2300 बंदियों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है।
जेल में क्षमता से ज्यादा बन्दी होने पर भी संक्रमण फैल सकता है ।
वही यह पता चला है कि बीमार कई बंदियों की हालत खराब है ।
Comments