कोविड़-19 पॉज़िटिव घोषित होने पर स्वास्थ्य विभाग को चकमा नोएडा कि ओर भागे कैब चालक को पुलिस ने शारदा अस्पताल में भर्ती कराया

कोविड़-19 पॉज़िटिव घोषित होने पर स्वास्थ्य विभाग को चकमा नोएडा कि ओर भागे कैब चालक को पुलिस ने शारदा अस्पताल में भर्ती कराया

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-विक्रम

कोविड़-19 पॉज़िटिव घोषित होने पर स्वास्थ्य विभाग को चकमा नोएडा कि ओर भागे कैब चालक को पुलिस ने शारदा अस्पताल में भर्ती कराया


दिल्ली के एक प्राइवेट लैब ने जांच में एक कैब चालक को कोविड़-19 पॉज़िटिव पेसेंट पाया। लेकिन कैब चालक अस्पताल में भर्ती होने के बजाय अपनी कार से नोएडा की ओर भाग निकला। लैब ने इसकी सूचना नोएडा के स्वास्थ्य विभाग को दिया। स्वास्थ्य विभाग से मिले इनपुट के बाद नोएडा पुलिस सक्रिय हो गई और पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 14A चिल्ला बॉर्डर के पास कार को रुकवा कर एंबुलेंस की सहायता से कोविड़-19 पॉज़िटिव पेसेंट को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। इसी गाड़ी में सवार होकर आया कोविड़ -19 पॉज़िटिव कैब चालक नोएडा में दाखिल होना चाहता था, लेकिन दिल्ली नोएडा सीमा किए जाने के बाद पुलिस मुस्तैदी के साथ सीमा की निगरानी कर रही थी। एडिशनल  डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से मिले इनपुट के बाद, पीपीई किट से लैस पुलिस की स्पेशिल टीम को मौके पर बुलाकर चिल्ला बार्डर पर चेकिंग की गई। जैसे ही कार चालक पहुंचा कार को रुकवाकर उसकी गाड़ी को सड़क किनारे करवाया गया। जबतक स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस नहीं आ गई। व्यक्ति को कार में रहने को बोला गया। एंबुलेंस आने पर उसे स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की सहायता से ग्रेटर नोएडा स्थिति शारदा अस्पताल में भर्ती कराया है।

 सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी का कहना है कि मरीज ने दिल्ली की एक लैब से जांच कराई थी। वह रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली प्रशासन ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी। चूंकि मरीज मरीज की दिल्ली में हुई थी इसलिए केस को नोएडा में शामिल नहीं किया गया है। व्यक्ति पेशे से चालक व सेक्टर-39 में रहता है। फिलहाल उसके परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। नोएडा में शुक्रवार को कुल 6 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें एक सीआरपीएफ का जवान भी शामिल हैं। यह जवान मूल रूप से दिल्ली के मयूर विहार इलाके का रहने वाला है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *