कोरोना देगा क्या, यह कहकर युवक को मारी गोली
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 April, 2020 13:06
- 4674

Prakash prabhaw news
लूडो खेलते दौरान युवक को आई खांसी तो सामने से गुजर रहे युवक से हुआ विवाद, कोरोना देगा क्या, यह कहकर युवक को मारी गोली
ग्रेटर नोएडा के ग्राम दयानगर के सैंथली मंदिर पर चार व्यक्ति लूडो खेल रहे थे लूडो खेलने के दौरान एक युवक को खांसी आ गई।उसी दौरान पास से से गुजर रहे एक युवक को लगा युवक उसको देख कर खाँस रहा है। इस बात लेकर विवाद हो गया आरोपी ने कहा कोरोना देगा क्या, और अपने पिस्टल से लूडो खेल रहे युवको पर फायरिंग करनी शुरू कर दी एक युवक को लग गयी जबकि उसके साथी बचने सफल रहे। फायरिंग आरोपी मौके से भाग गया । घायल युवक को कैलाश अस्पताल में भर्ती कार्य गया है। घायल युवक के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कैलाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती युवक का नाम प्रशांत उर्फ प्रवेश है। प्रशांत अपने साथियो तरुण,शेखर और एक अन्य साथी के साथ लाइट नहीं आने के कारण ग्राम दयानगर के सैंथली मंदिर पर लुडो खेल रहे थे तभी जय वीर उर्फ गुल्लू मंदिर पर आया उसी दौरान प्रशांत को खांसी आ गयी गुल्लू भड़क गया और प्रशांत से झगने लगा। गुल्लू ने कहा कोरोना देगा क्या, यह कहकर उसने ने तमंचा से प्रशांत के पैर में जांघ में गोली मार दी जिसे प्रशांत घायल हो गया प्रशांत कैलाश अस्पताल भर्ती है।
प्रशांत उर्फ प्रवेश(घायल) परिजनो ने घायल प्रशांत को फौरन ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भाति कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है और डॉक्टर उसके ऑपरेशन के लिए उसके स्टेबलहोने का इंतजार कर रहे है। पुलिस ने घायल युवक के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Comments