प्रतापगढ़ में फिर फूटा कोरोना बम, एक साथ 6 के मिलने से प्रशासन में मचा हड़कंप
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 May, 2020 21:22
- 2390

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्टर- जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़ में फिर फूटा कोरोना बम, एक साथ 6 के मिलने से प्रशासन में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश ( प्रतापगढ़) जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। एक ही दिन में 6 नए मरीजों निकलने से हड़कंप मच गया। आज जिले में कोरोना केसों की संख्या 66 हो गई है। जो बहुत बड़ी ही समस्या है। प्रयागराज से सैंपल रिपोर्ट में 6 संक्रमित मरीज प्रतापगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र से हैं।प्रतापगढ जनपद स्वास्थ्य टीम रानीगंज तहसील के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानांतर्गत बसहा, ग्राम पंचायत बीरापुर मे मुम्बई से कुछ दिनों पहले राजेन्द्र पुत्र स्व राम सूरत कनौजिया आया है, तबियत खराब होने की दशा मे स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से मरीज को भर्ती करते हुए जांच हेतु सैंपल भेजा गया जिसमे राजेन्द्र की रिपोर्ट कोरोना सक्रिय होने की पुष्टि हई, जिस पर जिला अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश के क्रम मे बिना देर किये बस्ती को शील करते हुए बस्ती के आस पास सेनेटाइज का काम सी एच सी रानीगंज टीम अधीक्षक डा पंकज मिश्रा, डा कौशल किशोर यादव,डा अतुल कुमार शुक्ला,डा आशीष दूबे, डा वरूण श्रीवास्तव आदि के द्वारा किया जाने लगा, इस दौरान राजेन्द्र सहित 23 मई को परिवार के नौ लोगो का एवं पडोसी दो मुस्लिम का भी संदिग्धमान कर सैंपल जांच हेतु भेजा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट मे राजेन्द्र की भाभी सुमन, भतीजी काजल, श्रेजल,अंतिमा, पडोसी मेेहदीं हसन, सलमान पुत्रगण स्व सिद्दीक कोरोना सक्रिय पाये गये , स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलते ही सभी लोगो को एेम्बूलेंस से जिला मुख्यालय मे कोरंटीन किया गया, स्थानीय प्रशासन मे बढी चिंता , क्षेत्रीय लोगो को सूझ बूझ एवं सावधानी बरतने की दे रहे सलाह।जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुची 66, अबतक 3 कोरोना मरीजो की हो चुकी है मौत जबकि 15 लोग जीत चुके है कोरोना की जंग।
Comments