ये इलाका फिर से बन रहा एक्टिव हॉटस्पॉट, लगभग 100 से ज्यादा मरीज

ये इलाका फिर से बन रहा एक्टिव हॉटस्पॉट, लगभग 100 से ज्यादा मरीज

प्रकाश प्रभाव न्यूज

लखनऊ।

विशाल अवस्थी की रिपोर्ट 

ये इलाका फिर से बन रहा एक्टिव हॉटस्पॉट, लगभग 100 से ज्यादा मरीज

May 15, 2020

 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनमें से दो सदर के, जबकि एक शारजाह से आने वाला यात्री क्वारंटीन था। इसी के साथ अब सदर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 101 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पॉजिटिव आए मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट कराया है। जिन जगहों से मरीज मिले हैं, वहां पर सैनिटाइजेशन कर लोगों के नमूने लेकर जांच को भेजे जा रहे हैं।

सदर के बनिया मोहाल के रहने वाले दो नए मरीज सामने आए हैं, जिन्‍हें लोकबंधु अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले इसी गली में संक्रमित मरीज मिले थे। इसे लेकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में ये दो नए मरीज मिले हैं। वहीं, शारजाह से आने वाला आजमगढ़ का 45 वर्षीय अधेड़ पॉजिटिव निकला है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के अनुसार, हर संदिग्ध की जांच कराई जा रही है। सबसे अहम कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में मरीज सामने आ रहे हैं।

गुरुवार को राजधानी के सबसे एक्टिव हॉटस्पॉट कैसरबाग इलाके में तो कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया वहीं, सदर व गोमती नगर नए एक्टिव हॉटस्पॉट के रूप में फिर उभर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पॉजिटिव आने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में थे। सदर में बीते कई दिन से कोई भी केस न आने पर ऑरेंज जोन में आया था। नए केस आने पर ये इलाका फिर एक्टिव हॉटस्पॉट के रूप में उभर आया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *