प्रयागराज जं0 पर Contactless Ticket Checking की हुई सुविधा
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 2 July, 2020 12:05
 - 2654
 
                                                            prakash prabhaw news
प्रयागराज
दिनांक 01.07.2020
प्रयागराज जं0 पर Contactless Ticket Checking सुविधा के अंतर्गत बोर्डिंग पास
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, इसी कड़ी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आधुनिकतम तकनीक का प्रयोग  करते हुए यात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने के क्रम में प्रयागराज मंडल के अंतर्गत प्रयागराज जं पर दिनांक 18.06.2020 से  कांटेक्ट लेस टिकट चेकिंग सुविधा का शुभारंभ  किया गया है |
कांटेक्ट लेस टिकट चेकिंग सुविधा के अंतर्गत प्रयागराज जं से यात्रा प्रारंभ करने वाले यात्रियों के टिकट की जांच हेतु 04 काउंटर बनाए गए हैं जिन पर टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा Two Way Communication System के माध्यम से सूचना का आदान-प्रदान किया जाता है तथा पीएनआर/ क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट की जांच एवं काउंटर पर कैमरे के माध्यम से यात्री की आईडी की जाँच जो Dual Display द्वारा यात्री एवं टिकट चेकिंग स्टाफ दोनों को दिखाई देता है तथा थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात समस्त जानकारी उपयुक्त पाए जाने पर टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा यात्री को यात्रा हेतु बोर्डिंग पास जारी किया जाता है जिस पर यात्रा से संबंधित समस्त जानकारी अंकित होती है | अभी तक IRCTC की वेबसाइट द्वारा जारी किये गए टिकटों पर यात्री को QR कोड प्राप्त होता था लेकिन मोबाइल एप द्वारा बनाये गए टिकटों पर यात्री को QR कोड प्राप्त नहीं होता था अब IRCTC द्वारा मोबाइल एप से बनाये गए टिकटों पर यात्री को QR कोड भेजने की सुविधा प्रारंभ की गई है |
बोर्डिंग पास काउंटर की सुविधा में सुधार करते हुए काउंटर पर QR कोड स्कैनर लगा दिया गया है तथा बुजुर्ग एवं ऐसे यात्री जो अपने टिकट की जानकारी नहीं दे पाते थे ऐसे यात्रियों की सुविधा हेतु काउंटर पर एक स्कैनर (Optical Character Reader ) लगा दिया गया है जिस पर यात्री अपना टिकट रख देगा और टिकट चेकिंग स्टाफ को यात्री के टिकट की जानकारी प्राप्त हो जाएगी | इस सुविधा से टिकट जाँच अल्प अवधि में संभव हो सकेगा | इस व्यवस्था के लागू होने के पश्चात ट्रेन में टिकट चेकिंग स्टाफ का कार्य अत्यंत आसान हो गया है,इस व्यवस्था के तहत ट्रेन के टिकट चेकिंग स्टाफ को इस बात की जानकारी रहती कि कितने यात्रियों के टिकट चेकिंग का कार्य किया जा चुका है | प्रयागराज मंडल के अंतर्गत प्रयागराज जं से होकर आने एवं जाने वाली सभी गाड़ियों में यह सुविधा प्रारंभ की गई इसकी सफलता के पश्चात प्रयागराज मंडल के अंतर्गत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी यह सुविधा प्रदान प्रारंभ किये जाने की योजना है |
Contactless Ticket Checking सुविधा के अंतर्गत बोर्डिंग पास जारी किये जाने हेतु की गई समस्त तैयारियों का निरीक्षण दिनांक 01.07.2020 को मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा किया गया | इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंशू पाण्डेय, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार त्रिपाठी,स्टेशन निदेशक अनुपम सक्सेना तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे |
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments