नहीं हो पा रहा शिकायतो का निस्तारण संपूर्ण समाधान दिवस में

नहीं हो पा रहा शिकायतो का निस्तारण संपूर्ण समाधान दिवस में

नहीं हो पा रहा शिकायतो का निस्तारण संपूर्ण समाधान दिवस में

रिपोर्ट - प्रशांत सिंह 

मोहनलालगंज लखनऊ संपूर्ण समाधान में अधिकतम राजस्व विभाग  की शिकायते  दर्ज की गई जिसकी अध्यक्षता  अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने की ।मोहनलालगंज  तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे भुइयां दीन ने  शिकायत दर्ज  कराई की मोहनलालगंज विकास खंड के बरवालिया प्रधान गाटा संख्या 1233 पर बारात घर बनाने के नाम पर अपना मकान बना लिया जो कि सुरक्षित अनुसूचित जाति आबादी अभिलेखों में दर्ज है शेष आधी भूमि पर प्रधान मोटी रकम लेकर अपने चहेतो को कब्जाकरा रहे है जो कि सरकारी धन के साथ सरकारी भूमि पर दलित आबादी को दखल देकर गरीबों का हक जबरन छीन रहे है जो कि हम जनमानस के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है।  समेसी के दर्जनों किसानों ने आरोप लगाया कि सरकारी ट्यूबवेल के बगल बने सरकारी रास्ते से सैकड़ों किसानों का आवागमन होता था  दबंगों ने ट्यूबवेल को जे सी बी से उखाड़कर फेक दिया और सरकारी चकमार्ग पर प्लाटिंग कर दी जिससे 250 बीघे से अधिक फसल की सिंचाई होती थी आवागमन बंद   होने के साथ सिंचाई व्यवस्था भी चौपट हो गई हैं ।धौरहरा  प्रधान गया प्रसाद ने शिकायत दर्ज  कराई की गांव में खड़ंजा लगाने की आवश्यकता है रास्ता काफी जर्जर  हो गया था इस पर  ग्रामीणों ने कई खड़ंजा  रास्ता बनवाने की मांग की थी गड्ढों में चलना मुश्किल काम था खड़ंजे पर जब मिट्टी डालने लगे तो अमेठी चौकी इंचार्ज ने पहुंचकर जबरन रास्ते पर मिट्टी डालने पर रोक लगा दी।बजगहिया के दर्जनों किसानों ने शिकायत दर्ज कराई के भूमि गाटा  संख्या 88 ,,99 बंजर भूमि एवं सीलिंग  खतौनी में दर्ज  हैं सरकारी भूमि पर प्लाटिंग की जा रही है जिसे सरकार द्वारा रोके जाने की आवश्यकता है  राजेंद्र, नंदकिशोर ,राम  किशोर आदि  कुंदन खेरा मजरा देवरिया भरसवा ने  शिकायत दर्ज कराई की मेरे पिता पंचम पुत्र रिसाल की पैतृक भूमि  संख्या 1040 जिसका नया नंबर 360एवं 295 अभिलेखों में दर्ज है  गांव के ही जागेश्वर मेरी पैतृक भूमि पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं इससे  सरकार की  छवि खराब हो रही है जिसे  रोके जाने की आवश्यकता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *