जमालपुर ददूरी में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की एडीएम से शिकायत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 January, 2025 20:46
- 178

जमालपुर ददूरी में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की एडीएम से शिकायत
(एडीएम ने एसडीएम को जांच कर सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाये जाने के निर्देश)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीनो पर कब्जा कर अवैध निर्माण थमने का नाम नही ले रहा है।तहसील क्षेत्र के जमालपुर ददूरी गांव में बंजर भूमि पर एक नेता के द्वारा लेखपाल की मिलीभगत से कब्जा कर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कराने का आरोप लगाते हुये पूर्व प्रधान ने एडीएम सिटी अमित कुमार से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया दो बार सरकार द्वारा मुकदमा खारिज किये जाने के बाद भी अवैध निर्माण कराया जा रहा हैं।जमालपुर ददूरी के पूर्व प्रधान रामकुमार ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम सिटी अमित कुमार से लिखित शिकायत करते हुये बताया उनके गांव में गांटा संख्या -1187 सरकारी अभिलेखो में बंजर भूमि दर्ज है उक्त भूमि पर एक नेता के द्वारा हल्का लेखपाल की मिलीभगत से अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है,जब कि उक्त भूमि का वाद दो बार खारिज किया जा चुका है।तहसील प्रशासन समेत सम्पूर्ण समाधाम दिवसो में क ई शिकायतो के बाद भी लापरवाह अफसरो व हल्का लेखपाल ने कोई कार्यवाही अब तक नही की हैं।एडीएम अमित कुमार ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम को जांच कर तत्काल सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दियें।
कुड़ादान की बजाय सरकारी जमीन पर दुकाने बनाने का आरोप..
ग्रामीणो ने एडीएम से दूसरी शिकायत करते हुये जमालपुर ददूरी गांव में ही खाली पड़ी सुरक्षित बंजर जमीन पर कुड़ादान बनाये जाने की बात कहकर लेखपाल की मिलीभगत से प्रधान व स्थानीय नेता मार्केट व दुकाने बनवा रहे है,हल्का लेखपाल समेत तहसील अफसरो को सरकारी जमीन पर बनायी जा रही मार्केट व दुकानो की फोटो भी भेजी गयी जिसके बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नही हुयी।एडीएम अमित कुमार ने नाराजगी जताते हुये एसडीएम को तत्काल सरकारी जमीनो पर हो रहे अवैध निर्माणो पर कार्यवाही के निर्देश दिये।
Comments