सैदापुर व गौरा में सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे की एसडीएम से हुयी शिकायत

सैदापुर व गौरा में सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे की एसडीएम से हुयी शिकायत

सैदापुर व गौरा में सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे की एसडीएम से हुयी शिकायत

(मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम व एसीपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें)


मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा ने सभी विभागो के अधिकारियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा को शिकायती पत्र देते हुये अमित मिश्रा निवासी सैदापुर मजरा उतरावां ने बताया उनके गांव में सुरक्षित बंजर भूमि पर छप्पर रखकर रंजीत कुमार ने कब्जा कर लिया है,पूर्व में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाये जाने के लिये सीएम हेल्पलाइन समेत थाना दिवस में शिकायत भी लेकिन अवैध कब्जा नही हटाया गया।एसडीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को मौके पर जाकर जांच कर अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत अंकित कुमार निवासी गौरा ने करते हुये बताया उनके गांव में स्थित चकमार्ग,नाली,बजंर दर्ज सरकारी जमीनो पर बिल्डरो व प्रापर्टी डीलरो द्वारा कब्जा कर निर्माण कराने का आरोप लगाते हुये सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की।एसडीएम ने राजस्व व नगर पंचायत की टीम को जांच कर कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत महिला पुष्पा निवासी मलौली ने करते हुये बताया वो गोसाईगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मलौली में बीते दस वर्षो से रसोईया है ओर अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही है उसके बाद भी विद्यालय के सहायक अध्यापक ने सादे कागजो पर हस्ताक्षर कराकर मुझे रसोईये के पद से जबरन हटाकर दूसरी महिला का रसोईये के पद पर चयन किया गया ।एसडीएम ने एबीएसए को जांच कर निस्तारण के निर्देश दिये। एसीपी रजनीश वर्मा से शिकायत करते हुये बेचालाल,रामनरेश,सुभाष कुमार,अमृतलाल,शिवबालक निवासी नगराम ने करते हुये बताया 2018 में रामखेलावन निवासी ग्राम डेहवा थाना नगराम ने नौकरी दिलाने के नाम पर सभी से एक एक लाख रूपये कुल पांच लाख रूपये लिये थे लेकिन नौकरी नही दिला पाये ओर पैसा वापस मगांने पर दो लाख का चेक दिया था लेकिन खाते में पैसा ना होने पर वो बाउंस हो गया,जिसके बाद से अब तक नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले रामखेलावन ने पैसा वापस नही किया।एसीपी ने नगराम पुलिस को जांच कर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार,बीडीओ समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *