निगेटिवि रिपोर्ट आने पर प्राशासन व गांव के लोगो ने ली राहत की सांस
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 April, 2020 17:57
- 1522

Prakash prabhaw news
शशांक मिश्रा मोहनलालगंज
निगेटिवि रिपोर्ट आने पर प्राशासन व गांव के लोगो ने ली राहत की सांस
लखनऊ मोहनलालगंज के मऊ गांव में बीते 12दिनो में आधा दर्जन सदिग्धं मौतो की सोशल मीडिया पर अफवाहो के बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने मृतको के परिजनो,पड़ोसियों सहित 21लोगो के कोरोना वायरस बीमारी की नमूने भरकर जांच के लिये केजीएमयू भेजे थे शुक्रवार को सभी नमूने की जांच रिपोट निगेटिव आयी है।वही गौरा गांव के दो लोगो की जांच के लिये भेजे गये नमूनो की रिपोट भी निगेटिव आयी है।जिसके बाद स्थानीय प्रशासन सहित स्वास्थ विभाग ने राहत की सांस ली।
मोहनलालगंज सीएचसी अधीक्षिका डा०ज्योति काम्बले ने बताया मऊ गांव में बीते दिनो आधा दर्जन लोगो की बीमारी के चलते मौत हो गयी, एतिहात के तौर पर सभी मृतको के परिवारो,पड़ोसियों सहित 21लोगो के कोरोना वायरस की जांच के लिये खून के नमूने भरकर स्वास्थ विभाग की टीम ने जांच के लिये बुद्ववार को केजीएमयू भेजे गये थे।वही गौरा गांव में बछरावा हाटस्पाट एरिया से आकर शरण लेने वाले दो लोगो का पता कर उन्हे क्वारेंटाइन किये जाने के साथ ही गुरूवार को कोरोना वायरस के नमूने भरकर जांच के लिये भेजे गये थे। मऊ,गौरा के कोरोना वायरस जांच के लिये भेजे गये सभी 23 नमूनो की रिपोट शुक्रवार को निगेटिव आयी है।जिसके बाद दहशत में आये मृतको के परिजनो,पड़ोसियों सहित ग्रामीणो ने राहत की सांस ली।
लखनऊमोहनलालगंज।लाकडाउन वाले दिन से राजधानी के शहरी व ग्रामीण इलाको के गरीब,असहाय लोगो को भुखमरी से बचाने के लिये राशन सहित जरूरत का सामान उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाये नीलांश फाउंडेशन के निदेशक मदनलाल ने शुक्रवार को मोहनलालगंज तहसील पहुंचकर एसडीएम पल्लवी मिश्रा को क्षेत्र के 100 गरीब व असहाय परिवारो की मदद के लिये राशन सहित जरूरत के सामान के पैकेट सौपे। निदेशक मदनलाल ने कहा उनका प्रयास है लाकडाउन में जरूरतंदो की ज्यादा से ज्यादा मदद करना जिसके लिये वो अपने फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ प्रयासरत है।एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने तहसील क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारो के लिये राशन मुहैया कराने पर नीलाँश फाउंडेशन का आभार जताया।इस मौके पर मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री ललित मिश्रा,संतोष मौर्य मौजूद रहे।
Comments