सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास के लिए गोरखनाथ मंदिर की कुछ दुकानों को तुड़वाया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास के लिए गोरखनाथ मंदिर की कुछ दुकानों को तुड़वाया

prakash prabhaw news

गोरखपुर. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास के लिए गोरखनाथ मंदिर की कुछ दुकानों को तुड़वाया 

उत्तर प्रदेश में विकास के लिए दिनरात काम करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने गोरखपुर  में विकास के कार्यो को सुचारू रूप से चला रहे है।  जिले के हर तरफ करोडो रूपले के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं।  एक बात तो साफ़ तौर पर देख कर खा जा सकता है कि कई ऐसे कार्य है जब अधिकारियो ने कार्यो को सही से अंजाम नहीं दिया है तो या कोई अड़चन आती है तो खुद मुख्यमंत्री आगे बढ़ कर काम की कमान संभाल लेते हैं। आपको बताते चले कि  नाथ संप्रदाय और पूर्वांचल के लोगों के सबसे बड़े श्रद्धा के केंद्र गोरखनाथ मंदिर है।  इस मंदिर की ख्याति हिन्दुस्तान ही नहीं वरन विदेशो में भी है।   
गोरखनाथ मंदिर की कुछ दुकानें जब सड़क चौड़ीकरण में बाधक बनने लगीं तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले उन्हें तोड़ने का निर्देश दिया। 


आपको बताते चले कि गोरखनाथ मंदिर के आस पास काफी दिनों से जाम की समस्या बनी रहती है।  इस जाम की समस्या से जूझ रहे शहर को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। ये सड़क मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया तक निर्माणाधीन फोरलेन में गोरखनाथ एरिया में सबसे अधिक परेशानी अधिकारियों को उठानी पड़ रही थी। जिससे किसी अन्य व्यक्ति को ये न लगे कि मंदिर की दुकानें बच जायेंगी।
बुधवार को मुख्य गेट से लेकर दूसरे गेट तक दो दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़ दिया गया है। मंदिर परिसर से जुड़ी करीब 50 दुकानें तोड़ी जानी हैं। इन दुकानों को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अनुमति दे दी थी। 

सड़क चौड़ीकरण की जब योजना बनी तब मंदिर की इन दुकानों को तोड़ने का प्रस्ताव आया था, इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुकानों को तोड़ने का निर्देश दिये। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *