आजमगढ़ पुलिस को मिली शानदार कामयाबी 48 घंटे में चोरी का किया खुलासा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 November, 2021 01:47
- 1822

PPN NEWS
आजमगढ़ से दीपक उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ पुलिस को मिली शानदार कामयाबी 48 घंटे में चोरी का किया खुलासा
आजमगढ़ कंधरापुर थाना क्षेत्र के भवरनाथ में हुई लूट में आजमगढ़ पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चोरी को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को 48 घंटे के अंदर 95% चोरी के पैसों के साथ किया गिरफ्तारकर लिया।
बताते चलें कि आजमगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 तारीख की रात में भवरनाथ स्थित काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड से रात में चोरी किए गए पैसे समेत अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया। आजमगढ़ पुलिस ने इस मामले में बहुत ही तेजी से कार्रवाई की और थाना अध्यक्ष कमल नयन दूबे ने मात्र 48 घंटे में लूट के पैसों के साथ चोरी में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताई थी कि चोरी की घटना में एक ऑफिस में काम करने वाला अभियुक्त अरविंद राय शामिल था जो ऑफिस के सारे लोगों को जानते हुए अपने एक दोस्त के साथ इस चोरी की घटना को अंजाम दिया।
वही शक्ति पुत्र लाल श्री लाल ने कहा कि थाने की पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है और बहुत ही तेजी से घटना का खुलासा किया है। इस खुलासे को लेकर पुलिस बल को इनाम के लिए आगे प्रार्थना पत्र भेज दिया गया है खुलासे में शामिल सभी पुलिसकर्मियों इनाम भी दिया जाएगा।

Comments