छात्रों की जिज्ञासा को आदर दे शिक्षक ,शिव मिश्र
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 March, 2021 22:42
- 1869

प्रकाश प्रभाव न्यूज़।
छात्रों की जिज्ञासा को आदर दे शिक्षक : शिव मिश्र
शहर के उमानगर, देवरिया स्थित एस पी एम एकेडमी के दीक्षांत समारोह में ज्ञान कि अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्जवल एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में छात्रों - छात्राओं ने अपनी - अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बतौर मुख्य अतिथि देवरिया के बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं अपने भाषण से सबको सम्मोहित करने वाले लोकप्रिय युवा मंच संचालक शिव मिश्र जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहां कि हमारी पूरी भारतीय मनीषा में जिज्ञासा का इतना आदर है कि एक छोटे से बच्चे ने बचपन में सूर्य को सेव समझा, हनुमान ने तो ब्रम्हा से उसे आशीर्वाद दिया उसकी जिज्ञासा को अभिसिक्त किया और कहा तुम पा सकते हो, इसी क्रम में जिज्ञासा में ही नचिकेता अपने पिता से बहुत प्रसन्न पूछे अंतिम में पूछा मुझे किसे देंगे तो पिता गुस्से में होकर बोले तुम्हे देंगे यमराज को और आपको कथा याद हैं कठोपनिषद की यमराज ने उसे जीवन और मृत्यु का ज्ञान दिया जिज्ञासा में एक छोटा बच्चा भी ईश्वर तक पहुंचा और ईश्वर ने उसकी जिज्ञासा का समन करके उसको वापस भेजा
Comments