शोकाकुल परिवारों को केंद्रीय मंत्री ने बंधाया ढाँढस
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 31 July, 2020 22:00
- 2785

शोकाकुल परिवारों को केंद्रीय मंत्री ने बंधाया ढाँढस
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
बीते दिनों आकस्मिक विद्युत हादसे में किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली गाँव मे पति पत्नी समेत खागा कोतवाली क्षेत्र के भखरना गाँव मे एक आदमी ने अपनी जान गंवा दी थी।
दोनों शोकाकुल परिवारों को ढाँढस बंधाने के लिये शुक्रवार को शुक्रवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह एक्सईएन हाइड्रिल (विद्युत) विभाग व कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह के साथ दोनों ही गाँवों में पहुँच शोकाकुल परिवारों को आकस्मिक घटना के बावत ढाँढस बंधाते हुए हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मौजूद विद्युत अधिकारी को तत्काल जर्जर तारों को बदलवाए जाने एवम उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह को पीड़ित परिवार को पी एम आवास दिलाए जाने के लिये निर्देशित करते हुए म्रतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता स्वरूप कुछ नगदी भी भेंट की।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति, उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह, मण्डल अध्यक्ष खखरेडू हिमांशु त्रिपाठी, विजयीपुर मण्डल अध्यक्ष रवि तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष सुभम ठाकुर सहित लगभग दो दर्जन भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments