चायल विधायक ने सुनी लोगो की फरियाद

चायल विधायक ने सुनी लोगो की फरियाद

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

कौशाम्बी। 17,2021

रिपोर्ट - अवनीश शर्मा

चायल विधायक ने सुनी लोगो की फरियाद


- फरियादियों की समस्याओं को गुणवत्ता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने के विधायक चायल ने दिए निर्देश


कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार को भी आम जनता की समस्याओं की जनसुनवाई किया जन सुनवाई के दौरान आम जनमानस की 228 शिकायते उन्हें प्राप्त हुई 13 शिकायतों को मौके पर ही चायल विधायक संजय गुप्ता ने निस्तारण किया जन सुनवाई के दौरान आम जनता के शेष शिकायती पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को चायल विधायक संजय गुप्ता ने निर्देशित कर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिया 

चायल विधायक के जन सुनवाई के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली शिकायतों में ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद से संबंधित रही हैंडपंप और रास्ता व मारपीट, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित शिकायतें भी जनसुनवाई में विधायक को प्राप्त हुई शिकायतकर्ता में मुख्य रूप से बड़ेलाल पुत्र दस्सू रामभान का पुरवा से शिकायती पत्र दिया कि चायल ब्लॉक में कार्यरत अनिल बाबू प्रधानमंत्री आवास की अगली क़िस्त लगाने के लिए पैसे की मांग कर रहा है पैसे ना देने पर धमकी दिया कि अगली किस्त तुमको नहीं दिया जाएगा। पप्पू गुप्ता भरवारी से शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मैंने अपना मकान एक वर्ष पूर्व सुग्गन बीवी को किराए पर दिया था जब मैंने किराया मांगा तो किराया भी वह नहीं देती है और वह मकान भी नहीं खाली कर रही है। चमरुपुर के अमर सिंह यादव चांदीपुर भरवारी से रोशन लाल चमन्धा से आधा दर्जन लोगो ने मोहल्ले में एक भी हैंडपंप ना होने की वजह से नया हैंडपंप लगवाए जाने की मांग विधायक से की, गिरिया खालसा से उमेश चंद्र ने शिकायत करते हुए बताया कि हमारे यहां विद्यालय के बच्चों को कोटेदार समय से राशन वितरण नही कर रहा है चरवा के बाबा तारा से निरंजन लाल ने अपने गांव की सड़क और नाली बनवाने के लिए विधायक को पत्र देकर सड़क और नाली बनवाए जाने की मांग की है दरियापुर से अभिलाषा पाल ने भी अपने गांव का रास्ता बनवाने के लिए शिकायती पत्र देखते हुए विधायक से कहा कि उनके गांव का रास्ता बनवाया जाए मोहम्मदपुर आसवा से राधेश्याम के साथ दर्जनों की संख्या में लोगों ने आबादी और सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की है चायल विधायक की जन सुनवाई के दौरान तमाम लोगों ने बताया कि आबादी की जमीन पर गांव के ही कई लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं, फरीदपुर से अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि हमारी जमीन पर कुछ प्लाटिंग करने वाले दबंग किस्म के लोग हैं जो जबरन हमारी जमीन कब्जा करना चाह रहे हैं। विधायक ने फरियादियों को आश्वासन दिया है कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा और उन्हें न्याय जरूर मिलेगा सभी शिकायतों को गंभीरता से विधायक संजय गुप्ता ने अवलोकन करते हुए संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से निस्तारण हेतु निर्देशित किया जन सुनवाई के दौरान तमाम भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *