चायल विधायक ने की जनसुनवाई
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 October, 2021 09:38
- 559

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 17/10/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
चायल विधायक ने की जनसुनवाई
कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया। जन सुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास नाली व सड़क निर्माण व जमीनी विवाद संबंधित 235 से भी अधिक शिकायतें प्राप्त हुई। 18 शिकायतों का विधायक ने मौके पर ही निस्तारण किया। शेष बची हुई शिकायतों को विधायक ने संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से निस्तारण हेतु निर्देशित किया। शिकायतों में मुख्य रूप से सहारा सेबी दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने विधायक चायल से मिलकर अपनी समस्याओं से संबंधित मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने हेतु ज्ञापन सौंपा की मुख्यमंत्री से निवेदन है कि सहारा सेबी के विवाद को समाप्त करने हेतु निवेदन किया। प्रधानमंत्री आवास हेतु भरवारी के गांधी नगर वार्ड नंबर 3 से शांति देवी ने प्रार्थना पत्र दिया, भरवारी के नेता नगर से राधिका देवी ने मोहल्ले में जल समस्या हेतु नया हैंडपंप लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, बिरौली से राम सुमेरी देवी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु प्रार्थना पत्र दिया, बिसरा के मोहल्ले वासियों ने सड़क बनवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया, पांडेमऊ से रामलाल ने शिकायती पत्र दिया कि गांव की ही मोहल्ले वासियों द्वारा नाली बनने में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। बेबी पांडे चरवा से अपने ही सगे भाइयों द्वारा जबरन घर कब्जा करने का व चरवा थाने के सिपाही सदानंद पांडे द्वारा पैसा लेने का आरोप लगाया। देवराज मलाक भारत से मोहल्ले की नाली बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया सभी शिकायतों को विधायक ने गंभीरता से लेते हुए अविलंब निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से व फोन के माध्यम से निर्देशित किया गया।
Comments