चायल विधायक ने भरवारी नगर पालिका परिषद के विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 February, 2021 22:35
- 594

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 12/02/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
चायल विधायक ने भरवारी नगर पालिका परिषद के विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण
कौशाम्बी। चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने नगर पालिका परिषद भरवारी का किए औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अब्दुल कलाम नगर व देवदानी डॉ राजेंद्र नगर का विधायक ने प्रत्येक गली व मोहल्ले का भ्रमण करते हुए स्थानीय जनमानस के साथ संवाद किया और जनसमस्याओं को सुना। विधायक को निरीक्षण के दौरान कई ऐसे परिवार मिले जो छपरा, पन्नी डालकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे थे। उन सभी की यह दशा देखकर विधायक ने नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे सभी गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास तुरंत उपलब्ध कराया जाए। प्रधानमंत्री की यह मंशा है। कि हर गरीब के सर पर पक्की छत हो। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की चल रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचना चाहिए। कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए। भ्रमण के दौरान ननकी देवी, खुशबू देवी ,राकेश कुमार, सुशीला देवी आदि के लिए विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि तत्काल इनको पात्रता सूची में शामिल किया जाए। विधायक संजय गुप्ता ने जनमानस से कहा कि प्रधानमंत्री आवास में अगर कोई पैसा मांगता है तो मुझे तत्काल मेरे नंबर पर सूचना दें। मैं तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराऊँगा। विद्युत खंभों में केबल लगवाने के लिए चायल विधायक ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किये। फूलचंद के दरवाजे हैंडपंप रिबोर के लिए, डॉक्टर अब्दुल कलाम नगर में मिनी ट्यूबवेल लगाकर पूरे मोहल्ले में पाइपलाइन के लिए निर्देशित किया। केसरवानी की मांग पर मंदिर पर चबूतरा व हाईमास्ट लाइट लगवाने के लिए निर्देशित किए।
Comments