चायल तहसील गेट के सामने से गुजरता ओवरलोड बालू वाहन
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 February, 2021 20:36
- 666

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
फरवरी-15-02-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
चायल तहसील गेट के सामने से गुजरता ओवरलोड बालू वाहन
प्रशासन के आंख में धूल झोंक रहे बालू माफिया, प्रशासन मौन
कौशाम्बी । चायल तहसील के मुख्य गेट के सामने पूरे दिन बालू लदे ओवरलोड वाहन गुजरते हैं इसी परिसर में अधिकारियों का भी कार्यालय है कुछ दूर आगे पिपरी थाना भी पड़ता है लेकिन बालू लदे ओवरलोड वाहनों को रोक कर उन पर कार्यवाही का प्रयास जिम्मेदारों द्वारा नहीं किया गया है जिससे बालू के काले कारोबार दिन-रात फल फूल रहे हैं औधन घाट से ओवर लोड बालू का संचालन लगातार हो रहा है। तिल्हापुर गांव नेवादा तिल्हापुर मोड़ चायल से लेकर मनौरी पूरामुफ्ती की सड़कों पर रात दिन में बालू से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर दौड़ते देखे जाते हैं बालू के अवैध कारोबार को रोकने का प्रयास नहीं हो रहा है इस अवैध कारोबार में कुछ सिंडिकेट और बालू रैकेट के लोगों के भी शामिल होने की उम्मीद बताई जाती है।
Comments