चुनाव के मद्देनजर डीएम, एसपी ने मतदान केंद्रों का किया भ्रमण
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 March, 2024 19:55
- 372

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
चुनाव के मद्देनजर डीएम, एसपी ने मतदान केंद्रों का किया भ्रमण
कौशाम्बी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनजर शनिवार को डीएम राजेश कुमार रॉय एवम एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया।
डीएम, एसपी ने इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कशिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय कशिया, प्राथमिक विद्यालय पल्हाना, प्राथमिक विद्यालय दरवेशपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय रोही मूरतगंज, महगांव इंटर कालेज महगांव, नेशनल इंटर कालेज भरवारी सहित कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज भरवारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवागमन के मार्गों के विषय में पूछताछ की गई तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई एवं मतदान के महत्त्व को बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
मतदान केंद्रों के निरीक्षण के साथ ही डीएम एवम एसपी ने होली त्यौहार के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा लोगों से शांति पूर्वक आनंद लेते हुए भाईचारे के साथ होली त्यौहार मनाने की अपील की। इस दौरान एसडीएम चायल योगेश गौड़ एवम सीओ चायल मनोज सिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments