आगरा बस हाईजैक: बस से ड्राइवर और कंडक्टर को उतारा और 34 सवारियों समेत ले गए बदमाश।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 August, 2020 12:02
- 1116

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-आरिफ मंसूरी
आगरा बस हाईजैक: बस से ड्राइवर और कंडक्टर को उतारा और 34 सवारियों समेत ले गए बदमाश।
आगरा: न्यू दक्षिणी बाइपास पर जा रही एक बस को कुछ बदमाशों ने हाइजैक कर लिया है. घटना बुधवार सुबह-सुबह की है. गाड़ी में सवार बदमाशों ने बस को ओवरटेक करने के बाद उसे रोका और बस में सवार हो गए. कुछ दूर जाकर उन्होंने बस के चालक और परिचालक को हाइवे पर उतार दिया और बस को लेकर खुद चले गए. बस में 34 यात्री सवार थे. अब तक पुलिस को बस और सवारियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
मध्य प्रदेश जा रही थी बस
हाईजैक की गई बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश की ओर जा रही थी. तभी फाइनेंसकर्मी बनकर बदमाशों ने बस को रोका और उसमें खुद सवार हो गए. बदमाशों ने ड्राइवर और कंडक्टर पर कुबेरपुर में ही उतार दिया और खुद 34 सवारियों से भरी बस लेकर भाग गए. बस के ड्राइवर की सूचना पर आगरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जिले के SSP मौके पर पहुंच गए हैं. हालांकि अब तक बस और यात्रियों के बारे में कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है।
Comments