*बस ड्राइवर की लापरवाही से रिटायरकर्मी की मौत*
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 September, 2020 19:53
- 1415

PPN NEWS
03/09/2020
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
*बस ड्राइवर की लापरवाही से रिटायरकर्मी की मौत*
*दुर्गागंज*
रानीगंज थान क्षेत्र के नरहरपुर निवासी पूणेंद्र कुमार श्रीवास्तव *(60)* रेणुसागर में प्राइवेट कंपनी में काम करते थे 31 अगस्त को वह सेवानिवृत्त हो गए ,
सोमवार रात रेणुसागर से एक रोडवेज बस(उत्तर प्रदेश परिवहन) से अपने गांव नरहरपुर आ रहे थे ,प्रयागराज के नैनी में बस अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक में जा भिड़ी। पूणेंद्र घायल हो गए प्रयागराज के स्वरूपरानी हास्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ,
और सूचना उनके परिवार को मिली तो परिवार में दुखो का पहाड़ टूटू पड़ा ,परिवार वालों का रोरोकर बुरा हाल है,
पूणेंद्र की पत्नी माया श्रीवास्तव जिनकी चार बेटियां हैं। इनकी पत्नी दो लड़कियों के साथ घर पर रहती हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी हैं। इनकी तीसरे नंबर की बेटी अंशिका *(23)* बीएड व सबसे छोटी बेटी श्रेया बीए में पढ़ रही है। इतने दिनों के बाद बच्चों एवं पत्नी के साथ रहना चाहते थे पूणेंद्र। बच्चों की खुशियां तथा बाप का साया भी छीन लिया विधाता ने।
Comments