बदमाशो ने वाइन शॉप के बाहर सो रहे दो सेल्समैनों की हत्या
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 July, 2020 16:54
- 1738

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
बदमाशो ने वाइन शॉप के बाहर सो रहे दो सेल्समैनों की हत्या
यूपी के कौशांबी जिले में बदमाशो के हौसले बुलंद है। बीती रात बदमाशो ने लूटपाट की नियत से शराब ठेके के बाहर सो रहे दो सेल्समैनों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। एक सेल्समैन की लाठी-डंडो से पीटकर हत्या की गई। जबकि दूसरे सेल्समैन का मुँह दबाकर मौत के घाट उतार दिया। कोखराज थाना से महज चंद कदम की दूरी पर हुए इस दोहरे हत्याकांड से पुलिस पूरी तरह बेखबर रही। सुबह जब लोगो ने दोनों सेल्समैनों को चारपाई पर मृत पड़ा देखा तो पुलिस को खबर हुई।
कौशांबी में बीती रात हाइवे से सटे कोखराज थाना के नाक पर हुए दोहरे हत्याकांड ने पुलिस पेट्रोलिंग की पोल खोल कर रख दी। लूटपाट की नियत से बेखौफ बदमाशों ने शराब ठेके के बाहर सो रहे दो सेल्समैनों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। एक सेल्समैन की पीट पीटकर हत्या की गई। जबकि दूसरे सेल्समैन का मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया और पुलिस को कानो-कान भनक तक न लगी। सुबह लोगो ने जब चारपाई पर दोनों सेल्समैनों को मृत पड़ा देखा तो पुलिस को खबर हुई।
थाने के सामने डबल मर्डर की सूचना के बाद पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई। शराब ठेकेदार सुनील कुमार के मुताबिक मृतक राजेन्द्र कुमार निहालपुर गांव का रहने वाला था जो अंग्रेजी शराब ठेके का सेल्समैन था और शिव प्रताप पुत्र हब्बू नगर का रहने वाला था जो देशी शराब ठेके का सेल्समैन था।
डबल मर्डर की सूचना पर एसपी अभिनंदन भी मौका-ए वारदात पर पहुंच कर जांच किया। घटना के बाबत एसपी का कहना है शराब ठेके में लूटपाट की वारदात नही हुई है। प्रथम दृष्टया क्राइम सीन को देखकर ऐसा प्रतीत होता है दोनों सेल्समैनों की हत्या रंजिशन की गई है। मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाई की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर हत्यारोपियों को जेल भेजा जाएगा।
कोखराज थाने के नाक पर हुए इस दोहरे हत्याकांड के बाद भले की कौशांबी के एसपी क्राइम सीन के मुताबिक रंजिशन हत्या किए जाने और जल्द खुलासा का दावा कर रहे हो, लेकिन इस घटना ने पुलिस पेट्रोलिंग की पोल खोल कर रख दी है। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशो को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है।
Comments