बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर डीएम ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 February, 2025 12:52
- 136

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर डीएम ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा
कौशाम्बी। बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने एएसपी कौशाम्बी सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा वा सीओ चायल वा सीओ मंझनपुर व पुलिस स्टाप के साथ कोखराज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा तिराहे व सकाढा में यातायात व्यवस्था का जायजा लिया है। उन्होंने अधीनस्थों से कहा कि बसंत पंचमी के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे जाम न लगने पाए। गंगा नदी स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो उन्होंने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को भी किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए पूरी तैयारी कर ली जाए। इस दौरान उन्होंने वाहनों की चेकिंग की और वाहन चालकों को नियंत्रित गति में वाहन चलाने को निर्देशित किया।
Comments