बसपा की सेक्टर एवम बूथ स्तरीय बैठक सम्पन्न

बसपा की सेक्टर एवम बूथ स्तरीय बैठक सम्पन्न

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 23/09/21


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)


बसपा की सेक्टर एवम बूथ स्तरीय बैठक सम्पन्न


- बसपा संस्थापक कांशीराम के 15 वें महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारी समीक्षा बैठक सम्पन्न


कौशाम्बी। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा पार्टी ने भी बूथ कार्यकर्ताओं को मजबूती देने की पहल शुरू कर दी। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों एवम उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन मायावती के निर्देशानुसार विधान सभा चायल के सिकंदर पुर बजहा में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बहुजन समाज पार्टी की बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक में सेक्टर एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को मजबूती देने पर पदाधिकारियों ने जोर दिया है। बैठक के दौरान बसपा नेता मुख्य जोन इंचार्ज राजू गौतम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी बूथ बूथ पहुंचकर प्रत्येक मतदाताओं से संपर्क करें। और उन्हें बसपा की नीतियों से अवगत कराएं। इस दौरान मायावती को दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। सर्वप्रथम अतिथियों ने संयुक्त रूप से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व कांशी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बहुजन संत गुरुओ को याद किया। इसके पश्चात वक्ताओं ने बारी-बारी से विस्तार पूर्वक विचार व्यक्त किए। उन्होंने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर व बूथ स्तरीय बहुजन कार्यकर्ताओं पर  मजबूती से कार्य करने पर जोर दिया। इस दौरान पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा करते हुए पांचवी बार बहन मायावती को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।



इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राजू गौतम, आमिर काज़ी, रमेश गौतम, एस के गौतम तथा कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर व बूथ गठन की समीक्षा की। 9 अक्टूबर 2021 को बामसेफ BS 4 और बीएसपी के संस्थापक मान्यवर कांशी राम के 15 वें  महापरिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में बीएसपी के तत्वाधान में आयोजित विशाल श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाने की तैयारी पर चर्चा भी की गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *