बसपा 253 विधानसभा चायल कार्यलय में हुआ ध्वजारोहण

बसपा 253 विधानसभा चायल कार्यलय में हुआ ध्वजारोहण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 15/08/21


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)


बसपा 253 विधानसभा चायल कार्यलय में हुआ ध्वजारोहण


कौशाम्बी। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर  विधानसभा क्षेत्र चायल विधानसभा कार्यालय सिकंदर पुर बजहा में बसपा पदाधिकारियो ने ध्वजारोहण का कार्य किया है। प्रयागराज मंडल सेक्टर प्रभारी रमेश गौतम जी ने विधानसभा टीम के साथ में ध्वजारोहण किया है। जिसमें उन्होंने महापुरुषों और शहीदों को नमन किया और देश की अमन शांति की दुआ मांगी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ एसके गौतम, विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद फहीम अहमद मंसूरी, विधानसभा महासचिव शिवचंद्र सरोज, विधानसभा बी बीएफ संयोजक सुभाष गौतम  मंजेश सरोज, डॉक्टर दिनेश सोनी, डॉक्टर इमरान अहमद अंसारी, मुन्ना मंसूरी, जगमोहन गौतम, डॉक्टर बबलू सरोज, अंकित गौतम, संजय पांडे, नगेंद्र मिश्रा, मुन्ना गौतम आदि तमाम बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *