बेसहारा कर दिया नगर पालिका परिषद भरवारी

बेसहारा कर दिया नगर पालिका परिषद भरवारी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 22,2021


रिपोर्ट, अवनीश शर्मा / कौशाम्बी

बेसहारा कर दिया नगर पालिका परिषद भरवारी

कौशाम्ब।  जनपद के नगर पालिका परिषद भरवारी में बढ़ते ठंड पर नगर के वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर( दरवेशपुर) है जहाँ ठंड पर सहार बना नगर पालिका परिषद ने लोगो को बेसहारा कर दिया बतादें की पांच दिन से कृष्णा नगर दरवेशपुर में लकड़ी नही पहुचाई जाती जिससे लोगो को काफी परेशानी है इस पर नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिशासी अधिकारी पर भी उंगली उठती है कि क्यो नही पहुँचती लकड़ी उसी रोड से कई जगह जाती है लकड़ी पर कृष्णा नगर में क्यों नही गिराई जाती । इससे साफ जाहिर होता है कि जिसका पलरा भारी होगा वही नगर पालिका का लाभ ले पायेगा

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *