इस बैंक की शाखा के खाता धारक ज्यादातर हो रहे ऑनलाइन ठगी का शिकार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 March, 2021 16:02
- 3697

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
कछवाँ बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के खाता धारक ज्यादातर हो रहे ऑनलाइन ठगी का शिकार ।
मिर्जापुर जिले के कछवाँ बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कछवाँ बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के ज्यादातर खाता धारकों के साथ हो रही धोखा धडी ।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं की मिर्जापुर जिले के कछवां बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कछवाँ बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कई खाता धारकों का पैसा धोखा धडी कर निकाल लिया जा रहा है ।
दिनांक 26 मार्च को बरैनी गांव के अध्यापक रोहित कुमार सिंह पुत्र महेंद्र कुमार सिंह जिनके खाते से एक लाख पचहत्तर हजार रूपए धोखा धडी से निकाल लिए गए रोहित ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अजय कुमार सिंह को लिखित प्रार्थना पत्र 27 मार्च को दिया और न्याय की गुहार लगाई साथ ही रोहित ने मिर्जापुर साइबर क्राइम सेल को भी प्रार्थना पत्र दिया जहा से उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन मिला ।
मंगलवार, दिनांक 30 मार्च को जब भारतीय स्टेट बैंक की कछवां बाजार की शाखा खुली तो रोहित बैंक में शिकायत लेकर पहुंचे और शाखा प्रबंधक से शिकायत की उसी दौरान वहा पर धोखा धडी के शिकार हुए कई खाता धारक पहुंचे जिसमे तीन अध्यापक थे और कुछ लोग और थे जिनके साथ भी धोखा धडी हुई थी ।
जिसमे सतीश कुमार सिंह जो की बड़ा पुर गांव के निवासी है तथा बजरडीहा स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है उनका भी खाता भारतीय स्टेट बैंक के कछवां बाजार शाखा में है इनके खाते से दिनांक 22 मार्च 2021 को एक लाख बानबे हजार रुपए की धोखा धडी की गई है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।
सहायक अध्यापक अफसार अहमद जो की जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है उनका भी खाता इसी शाखा में है उनके साथ भी लगभग एक लाख रुपए की धोखा धडी हुई है ।
साथ ही हरदरा गांव निवासी नागेंद्र सिंह जो की आर्मी रिटायर्ड है उनका भी खाता इसी शाखा में है और उनके साथ भी पैंतीस हजार रुपए की धोखा धडी 27 मार्च 2021 को हुई है और भी ग्राहक इस तरह से धोखा धडी का शिकार हुए है ।
मंगलवार, दिनांक 30 मार्च 2021 को सभी पीड़ित अध्यापकों के साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी और अध्यापकों के साथ लिखित शिकायत पत्र लेकर भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक कछवाँ बाजार के पास पहुंचे और शिकायत पत्र सौंप कर सभी अध्यापकों के साथ हुई धोखा धडी में गए हुए पैसे वापस कराने की मांग की साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की लगभग 350 अध्यापकों का वेतन इसी ब्रांच के खाते में आता है अगर इसी तरह से धोखा होता रहा तो हम सभी अध्यापक सभी खातों को बंद कर किसी अन्य बैंक में खाता खोलने के लिए मजबूर होंगे ।
लिखित शिकायत मिलने के बाद भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक कछवाँ बाजार ने इस मामले को संज्ञान में लेकर दो दिन का समय मांगते हुए अध्यापकों से कहा की दो दिन के अंदर इस मामले की पड़ताल कर बैंक प्रबंधन द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी ।
अब सवाल ये उठता है की कछवाँ बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में इतने फ्रॉड कैसे हो रहे है कुछ तो ऐसे भी हुए है जो 10 हजार, 20हजार के थे इस मामले को किसी ने नहीं उठाया लेकिन जब ज्यादा लोगो को चूना लगाया जाने लगा तो खाताधारक बौखला उठे । पीड़ित अध्यापकों ने आरोप लगाया है की बैंक के कर्मचारी इस धोखा धडी में संलिप्त है ।
इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्र भूषण उपाध्याय , जिला मंत्री विजय शंकर त्रिपाठी, श्रीकांत पाठक, जय प्रकाश वर्मा , धीरज पांडेय , प्रिय दर्शी पार्थ सारथी, श्याम सुंदर दुबे और कई अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे
Comments