ब्लॉक प्रमुख के द्वारा प्रदेश हित में एक सराहनीय कार्य
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 May, 2020 07:57
- 1609

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रतापगढ़ के मांधाता ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह "गुड्डन" के द्वारा प्रदेश हित में एक सराहनीय कार्य
प्रतापगढ़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार वर्मा
पूरे देश में फैली क्रोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए मांधाता परिवार के ब्लाक प्रमुख लगातार समाज हित में योगदान दे रहे कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए सरकार की मदद के लिए ब्लाक प्रमुख मांधाता अजय सिंह "गुड्डन" के द्वारा प्रदेश हित में एक सराहनीय कार्य जिला अधिकारी रूपेश कुमार को सौंपा पांच लाख रुपए (रू500000) चेक दिया इस मौके पर विश्वनाथगंज विधायक डॉक्टर आरके वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन सिंह भी मौजूद रहे वहीं दूसरी तरफ पूरा परिवार जरूरतमंद लोगों को भूखा ना सोने देने के लिए खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करा रहे है। एवं कोरोना जैसी महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं के सम्मान में भी कोई कसर भी नहीं छोड़ना चाहते हैं। ब्लाक प्रमुख मांधाता के नेतृत्व में भुवालपुर अरुण सिंह राजू एवं उनके छोटे भाई प्रधान भगवानपुर एवं उनकी सभी सम्मानित सहयोगी गण हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं। साथ ही प्रमुख जी ने कहा कि अगर सरकार हम सबके हित में योगदान दे रही है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि कोबिट 19 परदेस के फंड में कुछ सहयोग सरकार का हम लोग भी मिलकर करें और मैं अपने परिवार एवं समस्त सहयोगी बड़े छोटे भाई इस कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी जो देश में फैली हुई है हम हर संभव मदद के लिए तैयार है।
Comments