निगोहां थाने में चौकीदारों को बांटे गए कम्बल
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 15 January, 2025 12:42
 - 370
 
                                                            निगोहां थाने में चौकीदारों को बांटे गए कम्बल
लखनऊ मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को नवनियुक्त निगोहा भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित सिंह
के सौजन्य से एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा द्वारा एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी की मौजूदगी में निगोहां थाने के 101 चौकीदारों को कम्बल वितरण किया गया।
वहीं कम्बल पाकर चौकीदारों के चहरे पर खुशी की लहर देखी गई।
मंडल अध्यक्ष ललित सिंह ने बताया कि
निगोहा थाने में तैनात समस्त चौकीदारों को कमल का वितरण एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा द्वारा कराया गया। इस अवसर पर एसओ निगोहां, निगोहां ग्राम प्रधान अभय दीक्षित सहित कई लोग मौजूद रहें।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments