निगोहां थाने में चौकीदारों को बांटे गए कम्बल

निगोहां थाने में चौकीदारों को बांटे गए कम्बल

निगोहां थाने में चौकीदारों को बांटे गए कम्बल


लखनऊ मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को नवनियुक्त निगोहा भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित सिंह

 के सौजन्य से एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा द्वारा एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी की मौजूदगी में निगोहां थाने के  101 चौकीदारों को कम्बल वितरण किया गया।

   वहीं कम्बल पाकर चौकीदारों के चहरे पर खुशी की लहर देखी गई। 

मंडल अध्यक्ष ललित सिंह ने बताया कि 

निगोहा थाने में तैनात समस्त चौकीदारों को  कमल का वितरण एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा द्वारा कराया गया। इस अवसर पर एसओ निगोहां, निगोहां ग्राम प्रधान अभय दीक्षित सहित कई लोग मौजूद रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *