बैंक ऑफ बड़ौदा के लघु बैंकिंग सेवा केंद्र में लगी आग।
- Posted By: Anil Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 January, 2024 20:50
- 1159

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट-अनिल कुमार
बैंक ऑफ बड़ौदा के लघु बैंकिंग सेवा केंद्र में लगी आग।
कौशाम्बी। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बैगवां चौराहा में बैंक ऑफ बड़ौदा के लघु बैंकिंग सेवा केंद्र में आग लगने से लाखो का सामान जल कर राख हो गया आपको बतादें कि कौशाम्बी थाना के आमाकुआं निवासी राकेश कुमार यादव पुत्र चन्द्र पाल यादव ने बैगवा में सीएसपी केंद्र खोल रखे हैं।
प्रतिदिन की तरह बुधवार को समयानुसार अपना सी एस पी केंद्र बंद कर के अपने घर आमाकुआं चले गए जैसे ही गुरुवार को सुबह बैगवां चौराहा अपने केंद्र पहुंचकर सटर खोला वैसे ही देखा कि इनवर्टर, बैट्री, एलसीडी स्क्रीन, काउंटर, कैमरा, कुर्सी, प्रिंटर, बैनर, ट्रांजेक्शन रजिस्टर, अकाउंट रजिस्टर, रिकार्ड रजिस्टर,पासबुक आदि जल कर खाक हो गया।
राकेश कुमार के अनुसार लगभग एक लाख से ऊपर का नुकसान हुआ और आग लगने का कारण सार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Comments