राष्ट्रीय कल्याण मंच के कार्यकर्ताओं ने मनाया बाबा साहब बी आर अंबेडकर का 129 वां जन्मदिन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 April, 2020 23:30
- 3734

राष्ट्रीय कल्याण मंच के कार्यकर्ताओं ने मनाया बाबा साहब बी आर अंबेडकर का 129 वां जन्मदिन
रिपोर्ट, सुनील मणि
आज 14 अप्रैल 2020 को पंचायत दुल्हापुर हुसैनाबाद में राष्ट्रीय कल्याण मंच के जिला मीडिया प्रभारी उमेश कुमार रावत की अगुवाई में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर याद किया कोरोना जैसी वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर लोगों से अपील किया कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक बाहर ना निकले क्योंकि जब हम बाहर निकलेंगे एक दूसरे से मिलेंगे इससे बीमारी फैलने का ज्यादा डर है और बाबा साहब के इतिहास पर प्रकाश डाला फूल माला चढ़ाकर संविधान निर्माता को याद किया ठाकुर प्रसाद फकीरे लाल छविनाथ गौतम संतराम राम लखन देशराज राधेलाल रामचंद्र नंदकिशोर राम सुतार मोनू धीरज कुमार पासी सहित लोग उपस्थित रहे।
Comments