बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 December, 2020 01:37
- 3236

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग
रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र मे उस समय हड़कंप मच गया जब नसीर नाम के एक शख्स पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायर कर दिया इसके बाद वह सड़क पर गिर गया आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा युवक का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है नसीम किसी काम से जेजे प्लाजा गया हुआ था और वहां से वापस हो रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया। नसीर आजाद नगर रायबरेली शहर का रहने वाला है। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए हैं फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है वहीं घायल युवक से पुलिस द्वारा पूछताछ कर रही है और आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। वही रायबरेली अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया जा रहा है कि मामला संज्ञान में आया है नसीर नाम के शख्स के परिजनों द्वारा तहरीर थाने में दी गई है। जो मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।

Comments