बिजली का जर्जर तार टूटकर खेतों में गिरने से लगी आग, फसल जल हुई खाक

बिजली का जर्जर तार टूटकर खेतों में गिरने से लगी आग, फसल जल हुई खाक

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-विक्रम

बिजली का जर्जर तार टूटकर खेतों में गिरने से लगी आग, फसल जल हुई खाक

ग्रेटर नोएडा के किसानों के इस समय बुरा दौर चल रहे हैं, एक के बाद एक नई आफत का उन्हे सामना करना पड़ रहा है।  पहले कोरोना वायरस के कारण फसल काटना और उठाना मुश्किल हो रहा था, अब जबकि फसल काटने की अनुमति मिल गई है, तो पिछले 2 दिनों से आंधी पानी और ओलों का सामना करना पड़ा है, जिसमें फसल का काफी नुकसान हुआ है। अब एक बार फिर दनकौर की किसानों पर और आग आफत बनकर टूटी है। 50 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई है। 

धू-धू करके जल रहे या खेत दनकौर कोतवाली क्षेत्र के राजपुरा गांव के हैं, जहां बिजली की तार टूट कर किसानों के गेहूं की फसल पर गिर जाने से आग लग गई और देखते देखते 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। गेंहू की फसल में आग लागने  कि सूचना खेत पर पहुंचे जितेंद्र,  रविंदर और मनोज ने बताया कि शाम राज्यपाल, राजू, जीता और गंगराम के खेतों को उपर से जा रही बिजली की लाइन में अचानक पार्किंग हुई और थोड़ी देर में बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई।  किसानों का कहना है कि यहां बिजली के तार काफी जर्जर हो चुके हैं, इस बारे में कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की गई है।लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी तार नहीं बदल रहे हैं।  आक्रोशित किसानों ने  दनकौर कोतवाली पहुंचकर बिजली विभाग के कर्मियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *