भट्ठा मालिक ने किया पत्रकारों पर हमला
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 May, 2020 13:18
- 3855

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
भट्ठा मालिक ने किया पत्रकारों पर हमला
रिपोर्टर
मोहित कुमार गोसाईगंज
शिवम वर्मा पुत्र अवध राम वर्मा ग्राम काज़ी खेड़ा पोस्ट अमेठी थाना गोसाईं गंज जिला लखनऊ द्वारा जब मीडिया को जानकारी दी गयी कि उनके खेत (गाटा संख्या 1431) के पास दबंग भट्ठा मालिक आशीष द्वारा (राम आसरे भट्ठा मालिक) अवैध रूप से आठ फिट का गलियारा काट दिया गया जिसे आशीष वर्मा ने ईट बना ली वहां शिवम वर्मा का आने जाने का रास्ता पूरा खत्म कर दिया गया जिसकी सूचना मीडिया / प्रेस को दी गयी जिसके बाद पीड़ित शिवम वर्मा से जानकारी लेने के बाद भट्ठे मालिक आशीष वर्मा के पास मीडिया टीम एक स्थानीय वरिष्ट पत्रकार रविन्द्र सिंह के साथ गयी तो वहाँ भट्ठा मालिक ने पहले तो आदर से बैठाया फिर बतमीजी करी गली दी कैमरे ओर वीडियो जॉर्नलिस्ट पर हमला कर दिया ओर लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे ओर साबड़ से हमला करने की कोशिश की जिसे एक पत्रकार द्वारा रोका गया और दोबारा से बात करने का प्रयाश किया गया तो फिर से वरिष्ट पत्रकार को बिठाने के बाद अभद्र भाषा का प्रियोग करते रहे और कोई भी बात नही करी, फिर उन्हें धक्के मार कर बाहर निकाल दिया और अवैध वसूली ओर फर्जी पत्रकार होने के घिनोने आरोप भी लगाए इसी दौराम वीडियो जॉर्नलिस्ट के कैमरे पर दोबारा हमला किया गया उसी दौरान मेमोरी कार्ड जैक टूट गया मेमोरी कार्ड उठाते समय कैमरा छीन लिया और धक्के मार के बाहर निकल दिया।
सभी पत्रकार जान बचा के वहां से निकल गए।
Comments