भरवारी कस्बे में घूमी घर-घर तिरंगा रैली
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 August, 2022 22:15
- 570

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 07/08/22
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
भरवारी कस्बे में घूमी घर-घर तिरंगा रैली
कौशाम्बी। अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत घर-घर तिरंगा की जागरूकता को लेकर भरवारी कस्बे में तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई है रैली को जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है इंडियन गैस एजेंसी से शुरू हुई तिरंगा रैली नगर क्षेत्र में घूमी है और नगर वासियों को घर में तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है इंडियन गैस एजेंसी में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करने के बाद हर घर तिरंगा फहराने की लोगों से अपील की है इस मौके पर कौशाम्बी इंडियन गैस के मालिक की ओर से पूरे जिले के गैस व पेट्रोल उपभोक्ताओं से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की गई तत्पचात गैस एजेंसी के मालिक मोनू केशरवानी ने रैली में शामिल हुए अतिथियों को जलपान कराकर स्वागत किया
Comments