भाकियू (लोक शक्ति) ने भू माफ़िया के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 January, 2023 21:09
- 1246

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
भाकियू (लोक शक्ति) ने जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार भू माफियाओं पे नकेले कसने के लिए तमाम निर्देश व कार्यवाही कर रही है मगर लखनऊ में एक निजी कम्पनी अवैध तरीके से लखनऊ में निर्माण कार्य कर रही है लखनऊ के मोहनलालगंज की ग्राम अमेठी के किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए अवैध तरीके से काम करने वाली आरआर इंफ्रासिटी कंपनी पर कार्यवाही की मांग की है।
मोहनलालगंज के किसानों का कहना है कि इंफ्रा कंपनी के द्वारा जिला पंचायत का फर्जी नक्शा दिखा कर ग्रामीण लोगों व किसानों से कम्पनी ठगी कर रही है ।
कंपनी से तंग आकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के किसान नेता धर्मेंद्र वर्मा व ग्रामीण निवासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन देकर अवैध इंफ्रा कंपनी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित किसानों ने कहा है कि यदि हमारे शिकायत पत्र कार्यवाही नहीं होती है तो हम आंदोलन भी करेंगे।
Comments