भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 March, 2021 20:38
- 612

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । मार्च 19, 2021
भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
कौशाम्बी । जनपद के प्रभारी मंत्री ने जनपद में वर्षों में जो न हो पाया, चार वर्षो में कर दिखाया नामक पुस्तिका का विमोचन किया । प्रभारी मंत्री सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार द्वारा संचालित
विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं ऋण स्वीकृत पत्र देकर सम्मनित किया।
जनपद के प्रभारी एवं सरकार में राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने शुक्रवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर उस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने “वर्षो में जो न हो पाया 4 वर्ष में कर दिखाया” नामक विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर मंत्री ने प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश में चहुमुखी विकास किया जा रहा है। कहा कि सरकार ने चार वर्षों में सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास किया है, जिसमें जनपद कौशाम्बी में भी चहुमुखी विकास की एक लहर चल रही है जिसमें गरीब जनता एवं जनपद के विकास में उत्कृष्ठ कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, आयुष्मान भारत येाजना, प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, किसान विकास पत्र, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, जन औषधि योजना, कौशल भारत मिशन योजना, मिशन इन्द्रधनुष, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना, अमृत योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया, प्रधानमंत्री मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, नमामि गंगे, प्रधानमंत्री जनधन योजना सहित 135 योजनाओं को पारदर्शिता के साथ संचालित करते हुए पात्र लोगों को लाभान्वित कराया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद कौशाम्बी के विकास के लिए गंगा व जमुना नदी पर पुल बनाकर पूरे प्रदेश से जोड़ने का कार्य किया है।
इस अवसर पर मंत्री ने कन्या सुमंगला योजना, शादी अनुदान योजना, बृद्धा पेंशन, निराशित महिला, ग्रामीण आजीविका मिशन, मत्स्य विकास, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण, खादी ग्रामोद्योग, जिला उद्योग सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र एवं प्रमाण पत्र का वितरण कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक मंझनपुर लाल बहादुर ने वर्तमान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर योजनाओं के बारे में बताया। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनपद का गौरव स्थापित करने के लिए बौद्ध सर्किट व रामायण सर्किट से जोड़कर जनपद का विकास करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया गया है जिससे जनपद का चहुमुखी विकास हो रहा है।
विधायक चायल संजय गुप्ता ने कहा कि चायल विधानसभा क्षेत्र में गांवों के विकास के लिए भरवारी नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा व चरवा ग्राम को नगर पंचायत बनाकर नगरीय विकास की ओर जोड़कर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो कार्य विगत चार वर्षो में पूर्ण नहीं किये जा सकें उन्हें अंतिम एक वर्ष में पूर्ण कराकर जनपद का चहुमुखी विकास किया गया है।
Comments