पागल पागल कहते हैं ये दुनिया पागल खाना है... मैं भी पागल तू भी पागल सारा जमाना है

पागल पागल कहते हैं ये दुनिया पागल खाना है... मैं भी पागल तू भी पागल सारा जमाना है

पागल पागल कहते हैं ये दुनिया पागल खाना है... मैं भी पागल तू भी पागल सारा जमाना है 

जय भोले जय भोले..बोल के सारा जग बाबा का दीवाना है ।

 

भगवती जागरण में पुनीत पगला ने मचाया धमाल, भक्ति रस में थिरकते नजर आए श्रद्धालु।



मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


नगर पंचायत मोहनलालगंज के मऊ बाजार में स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में माँ अष्टभुजी दुर्गा भक्ति मण्डल के सदस्यों द्वारा मातारानी के प्रथम विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जागरण की शुरुआत गणेश वंदना की भव्य झांकी के साथ हुई। भगवती जागरण में अंशू ज्योति जागरण पार्टी एंड लकी राज झांकी ग्रुप के मशहूर गायक पुनीत जेटली उर्फ पागल बाबा के मीठे भजनों ने जहां समां बांधा और भक्तों को खूब रिझाया वहीं जागरण पार्टी के गायकों अंशु गोस्वामी (पागल बाबा), ज्योति गोस्वामी (श्यामा पगली) और पंकज परवाना सहित गायकों द्वारा माता रानी के भक्तिपरक गीतों की प्रस्तुति देकर सबको भाव विभोर कर दिया। भक्तिगीतों से सराबोर श्रद्धालुओं ने पूरी रात मातारानी के जयकारे लगाए। वहीं बनारस से आए सुप्रसिद्ध गायक पुनीत जेटली उर्फ पागल बाबा ने जब पागल पागल कहते हैं ये दुनिया पागल खाना है... मैं भी पागल तू भी पागल सारा जमाना है और जय भोले जय भोले.. और होली खेले मशाने में के बाद पुनीत पागल ने जब ... देती है मेरी माँ..देती है मेरी माँ किसी से बैर नहीं है... मेरी माँ के दर पे देर हैं अंधेर नहीं है...जैसा भक्ति से सराबोर गाना गाया तो पंडाल में बैठा हर शख्स बच्चे बूढ़े और जवानों के साथ माताएं बहनें भी दोनो हाथ उठाकर तालियां बजाते हुए झूमती थिरकतीं नजर आईं..तो इसी बीच तूने मुझे बुलाया शेरावालिए.. और चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है के अलावा... श्याम बंसी बजाते हो या मुझे बुलाते हो...शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए….मैया का चोला है रंग लाल, ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेकर आजा.. बम बम बोल रहा है काशी समेत तमाम भक्ति गीतों से अंशू गोस्वामी और पंकज परवाना ने भक्तों का मन मोहा तो ज्योति गोस्वामी उर्फ श्याम पगली ने भी अपने चिरपरिचित अंदाज में सदा सुहागन रहूं मैं यह वरदान दो मां...गीत से मातारानी के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भक्ति गीतों को सुनकर पंडाल में सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रोतागण भक्ति रस में सराबोर होकर रात भर तालियां बजाते हुए झूमते गाते रहे। वहीं लकी राज झांकी ग्रुप के कलाकारों ने सर्वप्रथम सिद्ध विनायक गणेश जी, शंकर-पार्वती, राधा कृष्ण, काली मां की सुंदर और आकर्षक झांकियों की अनुपम प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।


भक्तों का लगा रहा तांता


 माँ अष्टभुजी दुर्गा भक्ति मंडल समिति के सहयोग से सजाए गए भव्य दरबार में पूरी रात भक्ति रस गीतों की बयार बहती रही और पंडाल में माता रानी के श्रद्धालु भक्तगणों का तांता लगा रहा। माँ भगवती का विशाल जागरण रात्रि 9 बजे से प्रातः 7 बजे तक चलता रहा इस बीच माता रानी के जागरण में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। जागरण में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रोतागण माता रानी की भक्ति में सराबोर होकर रात भर झूमते गाते और माता रानी के जयकारे लगाते रहे। वहीं शुक्रवार को माँ दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन से पूर्व मातारानी की प्रतिमा को लेकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए मोहनलालगंज कस्बे के मुख्य मार्ग से भंवरेश्वर बाबा मंदिर में ले जाकर सई नदी के जल में प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। इस मौके पर माँ अष्टभुजी दुर्गा भक्ति मंडल समिति के सदस्य व भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *