सुर ताल संगम वार्षिकोत्सव के अवसर पर भव्य संगीत समारोह का आयोजन

सुर ताल संगम वार्षिकोत्सव के अवसर पर भव्य संगीत समारोह का आयोजन

सुर ताल संगम वार्षिकोत्सव के अवसर पर भव्य संगीत समारोह का आयोजन ओमेक्स सिटी वासियों के लिए यादगार बन गया - बशिष्ठ नारायण सिंह।


रिपोर्ट -सुरेन्द्र शुक्ल 


अपने अनूठे और बेहतरीन आयोजनों के लिए सुप्रसिद्ध संस्था सुर ताल संगम का ग्यारहवां स्थापना दिवस एक भव्य संगीत समारोह के रूप में ओमेक्स सिटी में स्थापित  ओमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक तथा संरक्षक सेवा निवृत्त कस्टम कमिश्नर श्री बशिष्ठ नारायण सिंह के सौजन्य से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया संस्था के मुख्य संरक्षक एवं वरिष्ठ संगीतकार श्री केवल कुमार ने। संस्था की डायरेक्टर एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध गायिका डॉ जया श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन की रुपरेखा तैयार करने तथा विधिवत संयोजन में संगीत आस्तिक श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने इस सफल कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए शुभेच्छा प्रकट की।

कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना एवं भजनों के द्वारा केवल कुमार ने किया, साथ ही उप शास्त्रीय गायन में मंजूषा मिश्रा ने ठुमरी दादरा आदि विधाओं में गायन प्रस्तुत किया। श्रोताओं को भोजपुरी लोकगीतों का आनंद अच्छेलाल सोनी ने दिया तथा बशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने चिर परिचित अंदाज में संचालन और विभिन्न रागों की रचनाओं सहित फिल्म संगीत का प्रदर्शन कर समां बांध दिया।

ओमेक्स सिटी निवासी राजीव स्वामी और धर्मेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने अपने गीतों से मोहम्मद रफी को याद किया तो कृष्णा स्वामी ने किशोर कुमार के गीतों से माहौल में रंग जमाया। भावेश अस्थाना ने एस डी बर्मन की रचनाएं प्रस्तुत कीं। सुप्रिया ने भजन और रीना शुक्ला ने फिल्मी गीत पेश किए।

डॉ जया श्रीवास्तव ने राग दरबारी में भजन सुनाया। पुणे से आयीं सिद्धहस्त कलाकार आद्या श्रीवास्तव और लोकप्रिय गायक अविजित ने राग भूपाली में रचित शिव भजन, राग भैरवी की रचना, बृज भाषा में लोकगीत आदि प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। सुर ताल संगम की आफीशियल सिंगर ऐमन ने कुहू कुहू बोले कोयलिया गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बशिष्ठ नारायण सिंह और रीना ने अपने युगल गीतों से माहौल को मस्ती से भर दिया।

कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल में शामिल श्री युधिष्ठिर सिंह, अभिषेक द्विवेदी, संध्या शिरोमणि एवं अंजू बोस ने अविजित और आद्या को प्रथम, अच्छेलाल को द्वितीय और मंजूषा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। डॉ नीलेश अग्रवाल और युधिष्ठिर सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए बशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ जया श्रीवास्तव, केवल कुमार सहित मनोज चंदेल, मुन्ना अनवर, सत्यम सिंह, सोनी त्रिपाठी, वाहिद खान, नवीन मिश्रा और बाल कलाकार संकल्प आदि सभी संगतकारों की प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्यक्रमों की पुनरावृत्ति होने की कामना की।

इस अवसर पर सुर ताल संगम संस्था के पदाधिकारियों में सहर जावेद फारुकी, सुमन शर्मा, सीमा सिंह, रश्मि कुमारी, सीमा श्रीवास्तव , आभा एवं राजेश्वरी सिंह आदि ने सम्मानित कलाकारों और अतिथियों को अंगवस्त्र पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *